अपडेटेड 10 February 2024 at 16:26 IST

जयंत चौधरी NDA में आ गए! संसद में बोले-10 साल विपक्ष में रहने के बाद मैं इधर आया, क्या हैं मायने

Rashtriya Lok Dal के नेता Jayant Chaudhary अब INDI गठबंधन नहीं, बल्कि NDA का हिस्सा हैं। इसका उदाहरण राज्यसभा में जयंत चौधरी के भाषण के दौरान देखने को मिला।

Follow : Google News Icon  
PM Modi, CM Yogi and Jayant Chaudhary
पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी और जयंत चौधरी | Image: Sansad TV/ANI-File

Jayant Chaudhary Lok Dal-BJP Alliance: राष्ट्रीय लोक दल और उनके नेता जयंत चौधरी अब भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA में आ गए हैं। आधिकारिक तौर पर भले इसका ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ये तस्वीर एकदम साफ हो गई है कि जयंत चौधरी अब INDI गठबंधन नहीं, बल्कि NDA का हिस्सा हैं। इसका एक उदाहरण शनिवार को राज्यसभा में जयंत चौधरी के भाषण के दौरान साफ-साफ देखने को मिला है।

राज्यसभा में जयंत चौधरी ने शनिवार को चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर जवाब दिया और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। जयंत सिंह किसान के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह के पोते हैं। अहम बात ये है कि जयंत चौधरी शनिवार को जब राज्यसभा में वो रहे थे, तो इस दौरान सत्ता पक्ष की तरफ खड़े होकर वो अपनी बात रख रहे थे।

राज्यसभा में सत्ता पक्ष की तरफ खड़े हुए जयंत

अपने भाषण में जयंत चौधरी ने भी खुद इस बात की पुष्टि की कि वो सत्ता पक्ष की तरफ खड़े हैं। जयंत ने सदन के अंदर कहा, 'वह 10 साल से विपक्ष में थे और आज कुछ ही देर इस ओर (सत्तापक्ष) बैठे हैं।'

इसके मायने एकदम साफ हैं कि अब जयंत चौधरी बीजेपी के साथ चले आए हैं और एनडीए में शामिल हो गए हैं। पिछले दिन भी जयंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए में जाने की अटकलों का खंडन नहीं किया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को Jayant Chaudhary ने दे दिया तगड़ा जवाब, बोले: लेफ्ट-राइट और सेंटर में बंटे रहेंगे तो...

जयंत ने खुलकर की PM मोदी की तारीफ

शनिवार को राज्यसभा में जयंत चौधरी ने खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। उन्होंने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी साहब को भारत देने का फैसला बहुत बड़ा है, जिससे वो तो प्रसन्न हैं।

Advertisement

फैसले को उन्होंने देश के किसानों और वंचित समाज को सशक्त करने वाला करार दिया। जयंत ने कहा कि मौजूदा सरकार की कार्यशैली में भी चरण सिंह के विचारों की झलक है और एक जमीनी सरकार ही धरतीपुत्र को भारत रत्न दे सकती है।

चौधरी चरण सिंह को बताया विचारक

जयंत ने कहा कि जब प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ग्रामीण क्षेत्र में शौच की दुर्व्यवस्था पर प्रकाश डालते हैं, जब महिला सशक्तिकरण को भारत सरकार अपना मंच बनाती है और गांव-गांव में जागृति पैदा करती है तो मुझे उसमें चरण सिंह की बोली याद आती है।

जयंत ने कहा कि कुल लोग मानते हैं कि चौधरी चरण सिंह जाटों के नेता थे और सिर्फ किसानों की वकालत करते थे लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि वो एक विचारक थे।

यह भी पढ़ें: 'मैं कमजोर नहीं हूं', सभापति Jagdeep Dhankhar को आया गुस्सा, राज्यसभा में खड़गे पर भड़के

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 10 February 2024 at 14:12 IST