Advertisement
LIVE-BLOG

Updated May 23rd, 2024 at 23:39 IST

'5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है', हरियाणा के भिवानी में PM मोदी की बड़ी रैली

Lok Sabha Election News Updates: दिल्ली में लोकसभा चुनावों से ठीक पहले स्वाति मालीवाल पर कथित हमले का मामला एक बड़ा रूप ले चुका है। इससे मुश्किल में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल हैं। इधर, आज छठे चरण का चुनाव प्रचार भी थम जाएगा। 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है। आखिरी दिन के प्रचार में राजनीतिक दलों और नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: @bjp4india/x
11: 08 IST, May 23rd 2024

पश्चिम बंगाल: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने दमदम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शीलभद्र दत्त के समर्थन में कमरहाटी में रोड शो किया। TMC ने दमदम सीट से मौजूदा सांसद सौगत रॉय को मैदान में उतारा है।

7: 42 IST, May 23rd 2024

सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने कहा, "प्रियंका गांधी ने आज यहां रोड शो किया, लोगों में बहुत उत्साह नजर आया। हमें पूरा विश्वास है कि सिरसा के लोग हमारा साथ देंगे और यह चुनाव हम जीतेंगे।"

Advertisement
7: 41 IST, May 23rd 2024

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "राहुल बाबा और अखिलेश बाबा दोनों विलायत में पढ़कर आए हैं, अभी उन्हें देश की जानकारी लेना बाकी है। पहले भी जनता इनकी जोड़ी को नकार चुकी है और इस बार देश में इनकी बहुत बड़ी हार होगी... जब एक पार्टी के युवराज अपनी परंपरागत सीट से लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, उन्हें हार सामने दिख रही है और यह हार सिर्फ अमेठी में नहीं पूरे देश में होगी।"


 

6: 03 IST, May 23rd 2024

उत्तर प्रदेश के देवरिया में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "देवरिया में उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है, सिर्फ देवरिया ही नहीं आस-पास की सभी सीटें भाजपा जीतेगी... कांग्रेस, समाजवादी पार्टी का काम झूठ और लूट का है, 4 जून को हम '400 पार' सीटें जीतेंगे..."

 

Advertisement
6: 01 IST, May 23rd 2024

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 25 मई को दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव के छठे चरण से पहले पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में रोड शो किया। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद हैं। AAP ने पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा है।

6: 01 IST, May 23rd 2024

पटियाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यही कांग्रेस है जिसने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया, और बंटवारा भी ऐसा किया कि हमें दूरबीन से करतारपुर साहिब के दर्शन करने पड़ते थे। मैं कांग्रेस वालों को कहता हूं कि जब बांग्लादेश की लड़ाई हुई तो पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा जवान सरेंडर कर चुके थे, हुकुम का पत्ता हमारे हाथ में था। अगर उस समय मोदी होता तो मैं इनसे करतारपुर साहिब लेकर रहता उसके बाद ही जवानों को छोड़ता।"


Advertisement
4: 38 IST, May 23rd 2024

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह के साथ रोड शो किया।

4: 35 IST, May 23rd 2024

यूपी के अंबेडकर नगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस शासित राज्यों में मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने का मुद्दा उठाया। अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में INDI गठबंधन ने मुसलमानों को पिछड़ों का 5 प्रतिशत आरक्षण दिया है। हैदराबाद में उन्होंने मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण दिया है। पश्चिम बंगाल में कोर्ट ने मुस्लिम जातियों को गलत तरीके से दिए गए ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी है।


 

Advertisement
4: 32 IST, May 23rd 2024

बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक जितने भी चरण के चुनाव हुए हैं, उनमें 100 फीसदी वोटिंग बीजेपी के पक्ष में हुई है। बाकी दो चरणों में बीजेपी के पक्ष में बहुत बड़ा नतीजा आएगा। हम हर चरण के बाद '400 पार' का लक्ष्य हासिल कर रहे हैं और पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

2: 42 IST, May 23rd 2024

भिवानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता, INDI जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है। 5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया। चुनाव आयोग ऐसा क्यों करता है? चुनाव आयोग वैसा क्यों करता है? उन्होंने गांव बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठिकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए। हम सब जानते हैं कि जिस भूमि में कोई पैदावार न हो, कोई किसान उसमें एक भी बीज डालेगा क्या? जब पता है कि इनकी सरकार नहीं बनने वाली तो कोई उधर वोट डालेगा क्या? इनकी सरकार सात जन्म में भी बनने वाली नहीं है और कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है।'


 

Advertisement
2: 40 IST, May 23rd 2024

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती के समर्थन में चुनाव अभियान किया। राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी नारा (400 पार का) लगा रही है तो लगाने दो। हमें नारा लगाने का हक है तो उन्हें भी है। पूरे देश में हलचल है, INDI गठबंधन की सरकार आ रही है। नीतीश कुमार और बीजेपी को हमें (राजद) जितनी गालियां देनी है दें, लेकिन फैसला देश की जनता करेगी।

 

2: 37 IST, May 23rd 2024

हरियाणा के भिवानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 10 साल से सत्ता से बाहर है, इसलिए बुरी तरह बौखला रही है। उन्होंने कहा कि मोदी को आपका कर्ज चुकाने के लिए बहुत काम करना है। इसके लिए जरूरी है फिर एक बार मोदी सरकार। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी अलायंस वालों का हाल तो ऐसा है कि गाय ने दूध दिया नहीं, लेकिन घी खाने के लिए इंडी वालों में झगड़ा शुरू हो गया।


 

Advertisement
12: 32 IST, May 23rd 2024

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हरियाणा के सिरसा पहुंची हुई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ एक लहर है। लोग इनकी (बीजेपी) राजनीति से थक गए हैं। बेरोजगारी बहुत हो गई है, महंगाई चरम पर है। बदलाव आएगा।


 

12: 28 IST, May 23rd 2024

ओडिशा के खोरधा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब डबल इंजन की सरकार होती है तो गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कितना लाभ मिलता है, आज इसका लाभ उत्तर प्रदेश जैसे राज्य ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल से पीएम मोदी मुफ्त राशन की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं और अगले 5 साल तक करवाएंगे, लेकिन ओडिशा में, यहां की सरकार नौकरशाहों से ऐसे घिरी हुई है कि वे मुफ्त राशन की सुविधा को भी अपने नाम से भुनाने का काम करती है। योगी ने कहा कि नवीन पटनायक की सरकार यहां पर 'आयुष्मान' योजना लागू नहीं होने देना चाहती है। हर घर में शौचालय का निर्माण, उज्जवला का कनेक्शन, पीएम मोदी ने 'सबका साथ और सबका विकास' के भाव के साथ इन योजनाओं को लागू करने का काम किया है।

 

Advertisement
12: 27 IST, May 23rd 2024

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा कि ये लड़ाई काम करने वाले और बदनाम करने वाले के बीच है। अभी मैं केवल उम्मीदवार हूं लेकिन जनता की मोहब्बत का असर देखिए कि 10 दिन के मेरे प्रचार का नतीजा ये है कि आदरणीय पीएम जो 10 साल से दिल्ली में रहते हैं उन्हें यमुना पार करने में 10 साल लगे हैं। हम अभी केवल प्रधानमंत्री को यमुना पार लेकर आए हैं आप INDIA गठबंधन का समर्थन करें, हम पूरी की पूरी सरकार को यमुना पर लेकर आएंगे।


 

10: 13 IST, May 23rd 2024

चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने केशवपुरम इलाके में चुनाव प्रचार किया। जेपी अग्रवाल कहते हैं कि चुनाव के दौरान आप बाहर निकलते हैं और लोगों से मिलते हैं। उसी को लेकर मैं यहां आया हूं। आज लोग महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हैं। मैं बदलाव देखना चाहता हूं। मैं चुनाव में यह देख सकता हूं। INDI गठबंधन दिल्ली की सभी सीटें जीतेगा।

 

Advertisement
10: 10 IST, May 23rd 2024

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में रोड शो किया।

10: 09 IST, May 23rd 2024

राहुल गांधी और वरुण गांधी के बीच तुलना को लेकर मेनका गांधी ने अपनी राय रखी है। बीजेपी नेता और सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने कहा कि सबके अपने-अपने रास्ते हैं, अपनी-अपनी किस्मत है। अगर काबिलियत है तो सब अपना रास्ता ढूंढेंगे।

Advertisement
8: 55 IST, May 23rd 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के दौरे पर हैं। उन्होंने मां पाटेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वो गौशाला का दौरा करने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने अपने हाथों से गायों को चारा खिलाया।

8: 49 IST, May 23rd 2024

दिल्ली में लोकसभा चुनावों से ठीक पहले स्वाति मालीवाल पर कथित हमले का मामला एक बड़ा रूप ले चुका है। इससे मुश्किल में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ कर सकती है। केजरीवाल के माता पिता ने इसके लिए पुलिस को 11:30 बजे का समय दिया है।

Advertisement
8: 47 IST, May 23rd 2024

Lok Sabha Election Phase-6: आज छठे चरण का चुनाव प्रचार भी थम जाएगा। 25 मई को छठे चरण में 7 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। 

Published May 23rd, 2024 at 08:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

8 घंटे पहलेे
8 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo