अपडेटेड 17 March 2024 at 20:27 IST

विधानसभा चुनाव की तारीख में बड़ा बदलाव, अब अरुणाचल प्रदेश-सिक्किम में 2 जून को होगी वोटों की गिनती

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद EC ने एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है।

Follow : Google News Icon  
Election Commission
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार | Image: Youtube Video grab Election Commission

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद EC ने एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है। EC ने जानकारी दी है कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 2 जून को वोटों की गिनती होगी।

एनपीपी अरुणाचल प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करेगी

इससे पहले मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने रविवार को कहा कि उनकी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।

एनपीपी केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है।

Advertisement

संगमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ नेशनल पीपुल्स पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। राजग में साझेदार होने के नाते एनपीपी की राष्ट्रीय समिति ने अरुणाचल प्रदेश में राजग उम्मीदवारों का समर्थन करने का फैसला किया है और अपनी राज्य समिति को राजग उम्मीदवारों को समर्थन देने का निर्देश दिया है।”

संगमा के फैसले की सराहना करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राजग सहयोगियों की ऐसी प्रतिबद्धता सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट सुनिश्चित करेगी।

Advertisement

शर्मा ने कहा, “हमारे साझेदारों के बीच ऐसी अद्वितीय प्रतिबद्धता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीट पर राजग की जीत सुनिश्चित करेगी। कोनराड संगमा जी आपका बहुत धन्यवाद।”

भाजपा ने अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू और अरुणाचल पूर्व सीट के लिए तापिर गाओ को अपना उम्मीदवार बनाया है। पहले चरण में दोनों सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कांग्रेस को डबल झटका; हरक सिंह की बहू ने छोड़ी पार्टी, MLA राजेंद्र भंडारी BJP में गए

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 March 2024 at 15:53 IST