अपडेटेड 23 April 2024 at 17:16 IST
'मेरे पिता बस स्टॉप पर चादर लगाते थे, राहुल गांधी की तरह...', स्मृति ईरानी ने विपक्ष को दिखाया आईना
Lok Sabha Elections 2024: स्मृति ईरानी ने अपने बचपन की कहानी सुनाई।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Lok Sabha Elections 2024: स्मृति ईरानी ने अमेठी में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं गरीब घर में जन्मी और 7 वर्ष की उम्र थी जब हमारे पिता बस स्टॉप पर चादर लगाते थे। हमने मेहनत करके अपना मुकाम हासिल किया। राहुल गांधी की तरह मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुई थी।
उन्होंने कहा- '15 वर्ष बनाम 5 वर्ष की तुलना होनी चाहिए। मैं 5 वर्ष का हिसाब दूंगी, उन्हें भी 15 वर्ष का हिसाब देना होगा। मैंने 5 वर्ष में अमेठी के लिए कई काम किए। ये लोग तो यहां 50 वर्ष रहे, हिसाब तो देना पड़ेगा।'
राहुल गांधी ने हमेशा सनातन को कमजोर करने का काम किया
स्मृति ईरानी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के गोसाईं, डोमाडीह, थौरी, रानीगंज में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने हमेशा सनातन और हिंदुओं को कमजोर करने का काम किया है।
ईरानी ने कहा, '' ये (कांग्रेस और राहुल) हिंदुत्व का विरोध करते-करते प्रभु रामज का भी विरोध कर बैठे। इन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भी ठुकरा दिया, इसलिए जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।''
Advertisement
उन्होंने कहा, ''ये लोग सनातन विरोधी ही नहीं राष्ट्र विरोधी भी हैं। राहुल हों या प्रियंका या फिर कांग्रेस, सभी ने अपनी पार्टी का उम्मीदवार उस व्यक्ति को बनाया, जिसने भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही।''
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अमेठी में विकास कार्यों का दावा करते हुए स्मृति ने यह आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने अमेठी के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया।
Advertisement
भाजपा ने ईरानी को अमेठी से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। स्मृति ईरानी ने 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित किया था। कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र से अब तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। अमेठी में पांचवें चरण के अंतर्गत 20 मई को मतदान होगा।
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 23 April 2024 at 17:05 IST