Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 14:31 IST

दक्षिण गोवा में Indi जितेगा, लेकिन AAP को टिकट मिलता तो बेहतर होता: वीगास

AAP MLA वेंजी वीगास ने विश्वास जताया कि दक्षिण गोवा में इंडी गठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी, लेकिन अगर उन्हें यहां से चुनाव लड़ने का अवसर मिलता तो बेहतर होता।

AAP MLA Venzy Viegas with Delhi CM
वेंजी वेगास और अरविंद केजरीवाल | Image:X/@Venzy Viegas
Advertisement

गोवा में आम आदमी पार्टी के विधायक वेंजी वीगास ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताया कि दक्षिण गोवा लोकसभा सीट पर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी, लेकिन अगर उन्हें यहां से चुनाव लड़ने का अवसर मिलता तो चुनाव प्रबंधन और प्रचार बेहतर होता।

गोवा की दो लोकसभा सीट- उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा के लिए मतदान सात मई को होगा।

Advertisement

वीगास को शुरू में दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया था, लेकिन बाद में ‘इंडिया’ गठबंधन के इस निर्णय के बाद उन्हें मैदान से हटना पड़ा कि गोवा में दोनों सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जब मुझे चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा गया तो मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि गठबंधन को साथ में लाने का विचार था।’’

Advertisement

वीगास ने कहा कि जब उनका नाम सामने आया था तब गठबंधन में उम्मीदवारों के ऐलान में देरी हो रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को हमेशा देरी से जवाब के लिए जाना जाता है। जब हमें पता चला कि सहयोगी दल की ओर से देरी हो रही है तो हमने सोचा कि हम समय बर्बाद नहीं करेंगे और मैदान पर उतरेंगे, लोगों से बात करेंगे और प्रचार शुरू करेंगे। हमने लोगों से अपने आक्रोश को वोट में बदलने को कहा।’’

Advertisement

जब वीगास से पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस उम्मीदवार विरियाटो फर्नांडीज की तुलना में बेहतर प्रभाव डाल सकते थे तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि अगर मुझे टिकट मिला होता तो परिणाम तो समान होता लेकिन प्रबंधन बेहतर होता।’’

आप विधायक ने कहा कि दक्षिण गोवा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे और उन्हें मिले वोट का अंतर बेनॉलिम विधानसभा में सबसे ज्यादा होगा जहां कान वह स्वयं प्रतिनिधित्व करते हैं।

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 14:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo