अपडेटेड 30 April 2024 at 11:31 IST
अमेठी से स्मृति ईरानी के सामने कांग्रेस से कौन? रायबरेली से BJP का सस्पेंस, जानिए हॉट सीट का समीकरण
अमेठी और रायबरेली सीट पर 5वें चरण में चुनाव है। कांग्रेस ने दोनों सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। रायबरेली में बीजेपी ने भी कैंडिडेट घोषित नहीं किया है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Amethi-Rae Bareli: अमेठी में बीजेपी की कद्दावर नेता स्मृति ईरानी के सामने कांग्रेस से कौन होगा, रायबरेली में कांग्रेस किसे मौका देगी और बीजेपी से चुनौती कौन देगा? नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख में महज 4 दिन बाकी हैं, लेकिन सवाल अभी तक बरकरार है। वैसे चुनाव कभी छिपकर नहीं लड़ा जाता, मगर अमेठी और रायबरेली में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियां जरूर इस पर मुहर ठोकती हैं।
अमेठी और रायबरेली सीट पर 5वें चरण में 20 मई को मतदान होना है। फिलहाल इंतजार कांग्रेस की लिस्ट का हो रहा है तो बीजेपी के रायबरेली में उतरने वाले कैंडिडेट पर भी नजरें टिकी हैं।
कांग्रेस के लिए मुसीबत कहां है?
अमेठी और रायबरेली, कांग्रेस दोनों सीटों पर उम्मीदवार तय नहीं कर पा रही है। इतना तब है, जब कई 1967 में गठित हुई अमेठी सीट पर 3 चुनावों को छोड़कर लगातार कांग्रेस का कब्जा रहा है और 1998 के बाद से रायबरेली में किसी गैर-कांग्रेस को जनता ने मौका नहीं दिया है।
यहां कांग्रेस के लिए चुनौतियां दो हैं। पहली ये कि जब सोनिया गांधी राज्यसभा का सुरक्षित रास्ता ढूंढ चुकी है तो रायबरेली में विकल्प कौन होगा। और सफल लैंडिंग के लिए राहुल गांधी वायनाड सीट को तलाश चुके हैं तो फिर अमेठी में उतारा जाए तो किसे? दूसरी चुनौती ये है कि इन दो सीटों पर गांधी परिवार के अलावा अगर अन्य कैंडिडेट आया तो मुश्किल और बढ़ जाएगी। बीजेपी की तरफ से इसे मुद्दा बनाया जाना तय है। फिर अगर अपना संदेश बीजेपी ठीक तरीके से पहुंचाने में सफल हुई तो कांग्रेस की हार निश्चित हो जाएगी। वैसे भी 2019 में अमेठी में राहुल गांधी चुनाव हार ही गए थे।
Advertisement
फिर रायबरेली पर BJP ने पत्ते क्यों नहीं खोले?
अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में स्मृति ईरानी का नामांकन हो ही चुका है। 2019 में मिली जीत से स्मृति ईरानी के हौसले बुलंद हैं। अब सवाल बीजेपी के लिए रायबरेली का बचा है। यहां शायद भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के इंतजार में बैठी होगी। क्योंकि इस बार सोनिया गांधी चुनाव लड़ नहीं रही हैं और उनकी जगह कांग्रेस किस चेहरे को मैदान में उतारती है, उसका आकलन करते हुए बीजेपी किसी जिताऊ चेहरे पर ही दांव लगाएगी।
Advertisement
4 दिन और... साफ होगी स्थिति!
अमेठी-रायबरेली को लेकर ये तो तय है कि 4 दिन के भीतर चाहे कांग्रेस हो या भारतीय जनता पार्टी, सारे प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो जाएगी। अमेठी-रायबरेली में चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हुए 3 दिन बीत गए हैं और 3 मई नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। आज का भी दिन बीत लिया है। मतलब बस 4 दिन बाकी हैं। अब 4 दिन के भीतर अमेठी-रायबरेली पर कांग्रेस को उम्मीदवार उतारने ही होंगे। रायबरेली सीट पर बीजेपी को भी पत्ते खोलने होंगे।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 29 April 2024 at 17:39 IST