अपडेटेड 29 April 2024 at 17:40 IST

इंदौर सीट पर कांग्रेस का सफाया, भड़के नेता बोले- अक्षय तुम फुस्सी बम हो, तुमसे अच्छी तो वेश्यायें...

इंदौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। इससे कांग्रेस के नेता केके मिश्रा भड़क उठे हैं।

Follow : Google News Icon  
akshay kanti bam and kk mishra
अक्षय कांति बम और केके मिश्रा | Image: x

Akshay Kanti Bam: मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी 'बे-उम्मीदवार' हो गई है। इंदौर से कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन मतदान से पहले ही वो मैदान छोड़कर चले गए हैं। नतीजन ये कि कांग्रेस को बिना चुनाव लड़े ही हार मिल गई है। अक्षय कांति बम के इस 'विस्फोट' से कांग्रेस पार्टी बौखला उठी है। इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने अक्षय कांति के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल तक किया है।

इंदौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने सोमवार को अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। इससे भड़के केके मिश्रा ने सोशल मीडिया साइट 'X' पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा- 'अक्षय बम, तुम तो फुस्सी बम निकले, तुमसे अच्छी तो वैश्यायें हैं, जो अपने प्रोफेशन के प्रति ईमानदार होती हैं, कितने में बिके हो??' मिश्रा ने आगे लिखा- 'वक्त हमेशा बदलता है, जिस कारण बिके हो, वही कारण हमेशा कायम रहेगा और वही तुम्हें भविष्य में शिकंजे में भी लेगा।'

विश्वासघात महंगा पड़ेगा- केके मिश्रा

केके मिश्रा ने लिखा- 'विश्वासघात महंगा पड़ेगा। मुझे मालूम था तुम्हारी कीमत लग चुकी है। इससे मैं 15 पहले पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को बता चुका था। आखिरकार वो सच साबित हुआ। इसी खातिर मैंने तुम्हारे पक्ष में आज तक कुछ नहीं बोला, क्योंकि मुझे मालूम था कि मेरी भावनाएं किसी गद्दार को समर्पित हो सकती हैं। मेरा पूर्वानुमान सच साबित हुआ। तुम वही हो जिसने विधानसभा के संपन्न चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंगवानी से बहुत पैसा भी लिया और उनकी पीठ में छुरा भी भोंका था। अब अपनी वल्दीयत भी बदल लेना। धंधेबाजों और दौलत से मोहब्बत करने वालों की कोई विचारधारा होती ही नहीं है, दूसरे धंधेबाजों की तरह तुमने भी ये साबित कर दिया।'

यह भी पढ़ें: इंदौर में बड़ा खेला?नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया पर्चा

Advertisement

अक्षय कांति का बीजेपी में जाना तय

मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है। इसके लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी हो गया था। 25 अप्रैल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। 29 अप्रैल, यानी आज नामांकन वापस लेने का दिन है। इसी दिन कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना पर्चा खींच लिया है। इतना ही नहीं, अक्षय कांति बम ने कांग्रेस के साथ एक और बड़ा खेल कर दिया है।

दावा है कि अक्षय कांति बम अब भारतीय जनता पार्टी में आ गए हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ अक्षय कांति कार में बैठे दिखाई दिए हैं। खुद कैलाश विजयवर्गीय ने ये तस्वीर जारी की है। सोशल मीडिया पोस्ट में विजयवर्गीय ने लिखा- 'इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का बीजेपी में स्वागत है।' हालांकि अभी ऑफिशियल तौर पर उनका बीजेपी को ज्वाइन करना बाकी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह ने किया नामांकन, अब हैट्रिक की तैयारी?

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 29 April 2024 at 16:04 IST