अपडेटेड 29 April 2024 at 14:27 IST
इंदौर सीट पर बड़ा खेला? नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस ले ली उम्मीदवारी, BJP का बड़ा दावा
इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ दिया है। उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। अब वो बीजेपी में आ गए हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले ही बड़ा खेला हो गया है। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने अक्षय कांति बम को चुनावी मैदान में उतारा था। यहां भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट शंकर लालवानी के खिलाफ चुनावीअखाड़े में उतरने से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी ने मैदान छोड़ दिया है। इंदौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है।
मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है। इसके लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी हो गया था। 25 अप्रैल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। 29 अप्रैल, यानी आज नामांकन वापस लेने का दिन है। इसी दिन कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना पर्चा खींच लिया है।
अक्षय कांति बम अब बीजेपी में आए
इतना ही नहीं, अक्षय कांति बम ने कांग्रेस के साथ एक और बड़ा खेल कर दिया है। दावा है कि अक्षय कांति बम अब भारतीय जनता पार्टी में आ गए हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ अक्षय कांति कार में बैठे दिखाई दिए हैं। खुद कैलाश विजयवर्गीय ने ये तस्वीर जारी की है। सोशल मीडिया पोस्ट में विजयवर्गीय ने लिखा- 'इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का बीजेपी में स्वागत है।'
Advertisement
अक्षय कांति बम का ये पहला चुनाव था
अक्षय कांति बम का ये पहला चुनाव था। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में अब तक एक भी चुनाव नहीं लड़ा है। कांग्रेस ने अक्षय कांति को इंदौर से ऐसे वक्त उम्मीदवारी का मौका दिया, जब जिले में कांग्रेस के तीन पूर्व विधायकों समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता चुनाव से पहले पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। अक्षय कांति के आने से इंदौर सीट पर मुख्यमंत्री बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा था। फिलहाल अक्षय कांति ने कांग्रेस के ऊपर ही बम फोड़ दिया है और इससे बीजेपी कैंडिडेट की जीत लगभग पक्की हो गई है।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 29 April 2024 at 12:56 IST