Advertisement

Updated April 16th, 2024 at 14:06 IST

'PM मोदी 4 जून के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज करेंगे', तमिलनाडु में DMK पर भी बरसे नड्डा

जेपी नड्डा ने मंगलवार को तमिलनाडु के रामनाथपुरम में NDA प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थन में रोड शो किया।

Reported by: Digital Desk
JP Nadda
जेपी नड्डा | Image:Facebook
Advertisement

JP Nadda: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को तमिलनाडु में रामनाथपुरम जिले के परमकुडी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थन में रोडशो किया। अन्नाद्रमुक से निष्कासित पन्नीरसेल्वम भाजपा नीत राजग के तहत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रामनाथपुरम से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। तमिलनाडु में 19 अप्रैल को मतदान होगा। देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने के बाद चार जून को मतगणना होगी।

राज्य में सत्तारूढ़ दल द्रमुक पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधते हुए नड्डा ने इस पार्टी के लोगों पर ‘बालू घोटाले’ में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि द्रमुक का मतलब - डी यानी डायनेस्टी (वंशवाद), एम यानी मनी स्विंडलिंग (पैसे की हेराफेरी) और के यानी कट्टापंचायत (कंगारू अदालत) है। उन्होंने कहा कि चार जून के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज कर देंगे तथा ‘‘ये सभी लोग जेल में होंगे या जमानत पर होंगे।’’

Advertisement

नड्डा ने खुले वाहन में सवार होकर रोड शो किया

नड्डा ने विशेष रूप से तैयार किये गये एक खुले वाहन में सवार होकर रोड शो किया। उन्होंने पन्नीरसेल्वम की तारीफ करते हुए उन्हें ऐसा ‘‘वरिष्ठ नेता बताया जो अनुभवी एवं परिपक्व हैं तथा जिन्होंने तमिलनाडु की खातिर संघर्ष किया है।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने कोष आवंटन में इस दक्षिणी राज्य के साथ ‘विशेष बर्ताव’ किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘‘तमिल संस्कृति एवं भाषा को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहुंचाया।’’ उन्होंने यह भी कहा कि राजग के पिछले एक दशक के शासनकाल में देश ने विभिन्न क्षेत्रों में तेज छलांग लगायी है तथा 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाया गया है।

Advertisement

(PTI-भाषा इनपुट)

Advertisement

Published April 16th, 2024 at 14:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo