अपडेटेड 12 October 2025 at 20:00 IST

PM मोदी के 'हनुमान' कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव? Bihar Election में NDA ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान तो चिराग और मांझी ने कह दी ये बात

बिहार चुनाव के लिए NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है। इसके मुताबिक बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

Follow : Google News Icon  
Chirag Paswan with PM Narendra Modi
पीएम मोदी और चिराग पासवान | Image: X

बिहार चुनाव के लिए NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है। इसके मुताबिक बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं, इस सीट शेयरिंग में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हनुमान बताए जाने वाले चिराग पासवान को भी खुश कर दिया है।

दिल्ली में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के ऐलान के अनुसार, NDA में चिराग पासवान की पार्टी 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, जीतन राम मांझी की पार्टी को 6 सीटें मिली हैं।

इस बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल होते ही चिराग पासवान और मांझी का भी बयान सामने आया है। सीट बंटवारे पर मांझी ने कहा है कि उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं है।

चिराग पासवान ने किया एक्स पर पोस्ट

लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक्स पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "हम एनडीए (NDA) परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है।

Advertisement

BJP : 101
JDU : 101
LJP (R) : 29
RLM : 06
HAM : 06

बिहार है तैयार —
फिर से NDA सरकार,
इस बार पूरे दम के साथ बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के साथ!"

Advertisement

मांझी ने क्या कहा?

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को बिहार चुनाव 2025 में चुनाव लड़ने के लिए छह सीटें मिलने पर पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "संसद में हमें केवल एक सीट दी गई, क्या हम नाराज थे? इसी तरह, अगर हमें केवल 6 सीटें मिलीं, तो यह आलाकमान का फैसला है। हम इसे स्वीकार करते हैं। हमें जो दिया गया है, हम उससे संतुष्ट हैं। मुझे कोई शिकायत नहीं है।"

आपको बता दें कि एनडीए खेमे ने यह भी साफ किया है कि नीतीश कुमार ही गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे होंगे। वहीं, दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। शनिवार रात पटना में राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी की कोर कमेटी की लंबी बैठक चली, जिसमें लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने टिकट वितरण पर मंथन किया।

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव के लिए NDA में हुआ सीटों का बंटवारा, BJP को मिलीं 101 सीटें

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 12 October 2025 at 19:49 IST