अपडेटेड 12 October 2025 at 19:56 IST

Bihar Elections: NDA में हुआ सीटों का बंटवारा, BJP को मिलीं 101 सीटें; चिराग-नीतीश कितने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव?

बिहार चुनाव की हलचल के बीच NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है, जिसमें बीजेपी को 101 सीटें मिली हैं।

Follow : Google News Icon  
Bihar special status
बिहार चुनाव | Image: Republic

बिहार चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद अब शीट शेयरिंग का मुद्दा भी सुलझता जा रहा है। इसी बीच NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है, जिसमें बीजेपी को 101 सीटें मिली हैं।

दिल्ली में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने एक्स पर इस फैसले की पुष्टि की है। आपको बता दें कि सीटों के बंटवारे में जदयू के हिस्से में भी 101 सीटें आई हैं।

विनोद तावड़े ने एक्स पर क्या लिखा?

विनोद तावड़े ने एक्स पर लिखा, "संगठित और समर्पित NDA... आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA परिवार के सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति से सीटों का वितरण पूर्ण किया, जो कि इस प्रकार है–

भाजपा – 101 सीट
जदयू – 101 सीट
लोजपा (रामविलास) – 29 सीट
रालोमो – 06 सीट
हम – 06 सीट

Advertisement

एनडीए के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का हर्षपूर्वक स्वागत किया है। सभी साथी कमर कस चुके हैं और बिहार में फिर से NDA सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं।"

कब जारी होगी पहली लिस्ट?

दिल्ली में शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर चली एनडीए की लंबी बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और बिहार से जुड़े सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेता शामिल रहे। आठ घंटे चली इस बैठक में सीट बंटवारे का मसौदा तय कर लिया गया।

Advertisement

एनडीए खेमे ने यह भी साफ किया है कि नीतीश कुमार ही गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में CEC बैठक में उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी होने की संभावना है।

वहीं, दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। शनिवार रात पटना में राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी की कोर कमेटी की लंबी बैठक चली, जिसमें लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने टिकट वितरण पर मंथन किया। 

ये भी पढ़ेंः 'लड़की को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए', गैंगरेप पर ममता का शर्मनाक बयान

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 12 October 2025 at 18:19 IST