अपडेटेड 18 October 2025 at 19:26 IST

Bihar Election: मधेपुरा में तेजस्वी ने कर दिया बड़ा खेला, शरद यादव के बेटे और RJD नेता शांतनु के बगावती सुर, कहा- मेरे पिता से...

बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बगावती सुर नजर आने लगे हैं। शरद यादव के बेटे शांतनु ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

Follow : Google News Icon  
शांतनु यादव
शांतनु यादव | Image: X

बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बगावती सुर नजर आने लगे हैं। शरद यादव के बेटे शांतनु ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

आपको बता दें कि शांतनु मधेपुरा सीट के लिए टिकट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने वीडियो मैसेज के साथ एक कैप्शन शेयर करते हुए लिखा, "राजनीति में हम झाल बजाने नहीं आए हैं। मुझे भी अपने पिता का नाम और उनके विरासत को आगे बढ़ाना है।"

उन्होंने लिखा कि मेरा विरोध सिर्फ आवाज उठाना नहीं, बल्कि जिंदा होने और अपने हक के लिए डटे रहने का सबूत है।

वीडियो मैसेज में क्या बोले शांतनु?

वीडियो मैसेज में शांतनु ने बोला, "मेरे पिता ने राजद (आरजेडी) में अपनी पार्टी मर्ज की थी। उस समय वादा किया गया था कि मुझे मधेपुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा, लेकिन बाद में लालू जी और तेजस्वी जी ने कहा कि आप विधानसभा चुनाव लड़िए। हमने उन्हें अभिभावक मानते हुए सहमति दे दी। अब आखिरी वक्त में टिकट किसी और को दे दिया गया।'

Advertisement

उन्होंने कहा, "मेरी निजी चाहत नहीं थी कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ूं, लेकिन दो दिन पहले तेजस्वी जी ने खुद मुझे तैयारी करने को कहा और फिर टिकट किसी और (प्रो. चंद्रशेखर) को दे दिया।"

शांतनु ने आगे कहा, "तेजस्वी यादव की उम्र का तो पता नहीं, लेकिन वे जुबान के बिल्कुल कच्चे हैं। मैं अपने समर्थकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करूंगा।"

Advertisement

सुभाषिनी शरद यादव ने की टिप्पणी

शांतनु यादव के एक अन्य बयान पर कांग्रेस नेता और उनकी बहन सुभाषिनी शरद यादव ने टिप्पणी की। उन्होंने लिखा, 'जो अपने खून के नहीं हुए, वो दूसरों के क्या सगे होंगे। जो अपने ही परिवार के वफादार नहीं, वो किसी और के लिए कैसे भरोसेमंद हो सकते हैं? ये विश्वासघात की पराकाष्ठा और उनकी असहजता का उत्कृष्ट उदाहरण है। जो षड्यंत्र इन्होंने रचा है, अब वही षड्यंत्र इनके खिलाफ जनता रचेगी।"

ये भी पढ़ेंः एयर डिफेंस सिस्‍टम भारत पर परमाणु हमले रोकने में सक्षम- जीडी बख्‍शी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 18 October 2025 at 19:26 IST