अपडेटेड 3 November 2025 at 17:31 IST
Bihar: 'पूरी BJP गप्पू है और बाकी सब...', CM योगी ने पप्पू, टप्पू और अप्पू की जोड़ी का लिया नाम तो भड़के अखिलेश यादव ने किया पलटवार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पप्पू, टप्पू और अप्पू वाले बयान पर पलटवार किया है। सीएम योगी ने बिहार के दरंभगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पप्पू, टप्पू और अप्पू वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि पूरी बीजेपी गप्पू है और बाकी सब चप्पू हैं।
आपको बता दें कि सीएम योगी ने बिहार के दरंभगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि INDI गठबंधन में तीन बंदरों पप्पू, टप्पू और अप्पू की जोड़ी ने बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम किया है।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
अखिलेश यादव ने बिहार के सिवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "न्यू बिहार नौकरी देने वाला बिहार, पलायन को रोकने वाला बिहार बनाने जा रहा है। तेजस्वी इस न्यू बिहार के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। पूरी बीजेपी गप्पू है और बाकी सब चप्पू हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि हम लोग अपने अनुभव का लाभ तेजस्वी को देने का काम करेंगे। भाजपा का यह बंडल राज नहीं चलने वाला। भ्रष्टाचार से कमाए हुए पैसों का बंडल बांधकर भाजपाई यहां से बाहर ले जा रहे हैं। अब बिहार की लूट नहीं होने दी जाएगी।
Advertisement
सीएम योगी ने दिया था ये बयान
सीएम योगी ने दरभंगा जिले के केवटी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने गांधी जी के तीन बंदर के बारे में सुना होगा। गांधी जी ने उन्हें उपदेश दिया था बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मन बोलो। आज INDI गठबंधन के तीन और बंदर आ गए। ये तीन बंदर पप्पू, टप्पू और अप्पू हैं।
सीएम योगी ने आगे कहा कि पप्पू सच बोल नहीं सकता, अच्छा बोल नहीं सकता। टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता। इन लोगों को NDA सरकार के द्वारा किए गए विकास दिखाई नहीं दे रहे। ये उसके बारे में बोल नहीं सकते, देख नहीं सकते और सुन नहीं सकते, इसलिए दुष्प्रचार कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 3 November 2025 at 17:31 IST