पब्लिश्ड 16:42 IST, January 31st 2025
'BJP सरकार बनी तो पहले ही सत्र में CAG रिपोर्ट, खुलेगा AAP का चिट्ठा', रैली में PM मोदी बोले- जो लूटा है, करना होगा वापस
Delhi Elections: पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मजबूत करने के लिए खुद मैदान में उतरे हैं। उन्होंने द्वारका में रैली की है।

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर प्रहार करते हुए बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनते ही आम आदमी पार्टी पर बड़ा प्रहार किया जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे और पहले ही सत्र में कैग रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी।
पीएम मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मजबूत करने के लिए खुद मैदान में उतरे हैं। उन्होंने द्वारका में रैली की है। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता से कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि दिल्ली में सरकार बनते ही AAP-दा के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उनसे जवाब तलब किया जाएगा और जो लूटा है, उसे वापस कराया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इस रिपोर्ट में आपडा के घोटाले उजागर होंगे, इसलिए वे इसे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली की जनता से पीएम मोदी ने मांगा एक मौका
द्वारका की रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि AAP-दा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का ATM बना दिया है। AAP-दा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है। दिल्ली में घोटाले करके ये AAP-दा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। केंद्र में मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें।
AAP पर पीएम मोदी जमकर बरसे
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि बीते 11 साल में AAP-दा ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है। ये केंद्र सरकार से लड़ते हैं, ये हरियाणा वालों के साथ लड़ते हैं, ये यूपी वालों के साथ लड़ते हैं, ये केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर दिल्ली में यही AAP-दा वाले ही रहे, तो दिल्ली विकास में पीछे रह जाएगी और बर्बाद होती जाएगी। दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो। हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की AAP-दा से मुक्त कराना है।
अपडेटेड 16:42 IST, January 31st 2025