अपडेटेड 31 January 2025 at 13:01 IST
Delhi Chunav 2025: चुनाव आयोग से केजरीवाल को शिकायत, बोले- 'साफ पानी देने के लिए सजा मिलती है तो स्वागत'
अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली की जनता को साफ पानी देने और लोकतंत्र बचाने के लिए अगर उन्हें असंवैधानिक सजा भी मिलती है, तो वह उसका स्वागत करेंगे।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Delhi Chunav 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में खुलेआम पैसे और सामान बांटे जा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है। केजरीवाल ने कहा- 'अगर चुनाव आयोग ने ठोस कदम नहीं उठाया और बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं दिखाई, तो भारतीय लोकतंत्र की साख को गहरा धक्का लगेगा।'
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह चुनाव आयोग को इस संबंध में औपचारिक शिकायत देने जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को साफ पानी देने और लोकतंत्र बचाने के लिए अगर उन्हें असंवैधानिक सजा भी मिलती है, तो वह उसका स्वागत करेंगे।
शूटिंग द मैसेंजर का खेल कर रहा चुनाव आयोग- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा- हमने आवाज उठाई हमारे खिलाफ ही कार्यवाही की के रही है, यह शूटिंग द मैसेंजर का काम नहीं है तो क्या है? दिल्ली में पैसे बांटे जा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग चुप बैठा है। चुनाव आयोग ने अगर कुछ नहीं किया तो पूरी दुनिया के अंदर जनतंत्र और चुनाव आयोग बदनाम होगा। उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग को 7PPM वाले पानी की बोतलें देने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ये पानी पीकर दिखाए अगर ये पानी साफ है।
पीएम मोदी का दिल्लीवासियों को पत्र
दिल्ली चुनाव से पहले और आज अपनी रैली से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली वासियों और अपनी पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों के नाम पत्र जारी किया है। उन्होंने दिल्ली के लोगों को विकसित भारत@2047 के लिए वोटों की कीमत को समझाया है। उन्होंने लोगों से दिल्ली को वर्ल्ड क्लास राजधानी बनाने के लिए, दिल्ली को वैश्विक केंद्र बनाने के लिए बीजेपी को वोट करने की अपील की है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 31 January 2025 at 13:00 IST