अपडेटेड 2 November 2024 at 14:57 IST
'बाहर का माल है तो...', अरविंद सावंत से भी आगे निकले संजय राउत; शाइना एनसी पर की ऐसी टिप्पणी
Arvind Sawant Imported Maal Remark: संजय राउत ने अरविंद सावंत की महिला नेता शाइना एनसी के खिलाफ इंपोर्टेड माल वाली आपत्तिजनक टिप्पणी का समर्थन किया है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Maharashtra Elections: शाइना एनसी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता संजय राउत भी कूद पड़े हैं। शिवसेना-यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत की 'इंपोर्टेड माल' वाली टिप्पणी पर विवाद थमा नहीं है कि अब संजय राउत ने भी कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली है। संजय राउत ने शाइना एनसी के खिलाफ अरविंद सावंत की 'इंपोर्टेड माल' वाली टिप्पणी का ना सिर्फ समर्थन किया है, बल्कि एक कदम आगे निकले हुए कह दिया है कि 'बाहर का माल है तो बाहर का माल है'।
महाराष्ट्र में चुनावों के बीच उद्धव ठाकरे वाली पार्टी शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत पर महिला के अपमान का आरोप लग रहा है। उन्होंने पिछले दिनों कथित तौर पर शाइना एनसी को 'इंपोर्टेड माल' कहा था। अभी विवाद के बीच संजय राउत कह रहे हैं कि कोई अपमान नहीं हुआ है। अरविंद सावंत का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने कहा कि अगर वो (शाइना एनसी) एक 'इंपोर्टेड माल' हैं, तो ये महिलाओं का अपमान कैसे है?
राउत बोले- 'बाहर का माल है तो बाहर का माल है'
अपने बयान में संजय राउत ने कहा- 'अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ सांसद हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुंबादेवी से उम्मीदवार (शाइना एनसी) बाहर से आई हैं और वो एक 'इंपोर्टेड माल' हैं। अगर वो एक 'इंपोर्टेड माल' हैं, तो ये महिलाओं का अपमान कैसे है? उद्धव गुट के नेता ने आगे कहा- 'बाहर का माल है तो बाहर का माल है'। संजय राउत ने कहा- 'आपने (बीजेपी) सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा? आपको एक बार इतिहास देखना चाहिए। अगर कोई बाहर का व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग कहते हैं कि वो बाहर से आया है। इतना बड़ा मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है।'
Advertisement
अरविंद सावंत ने शाइना को लेकर क्या बोला था?
महाराष्ट्र में ये विवाद तब शुरू हुआ, जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के एक सांसद अरविंद सावंत ने कथित तौर पर शाइना एनसी को 'इंपोर्टेड माल' कहा। अरविंद सावंत ने टिप्पणी की, 'उसकी (शाइना एनसी) हालत देखिए। वो जीवन भर बीजेपी में रही और अब वो दूसरी पार्टी (शिवसेना) में चली गई। इंपोर्टेड 'माल' यहां काम नहीं करता, सिर्फ मूल 'माल' ही काम करता है।'
शाइना एनसी ने सावंत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने अरविंद सावंत की 'इंपोर्टेड माल' टिप्पणी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शाइना ने अरविंद सावंत की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं को वस्तु के रूप में पेश करना और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाना कोई छोटी समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली धारा 79 और 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। चुनाव आयोग और महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। शाइना एनसी ने कहा कि ये महिलाओं के सम्मान की लड़ाई है। महिलाओं को वस्तु के रूप में पेश करना और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाना कोई छोटी समस्या नहीं है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 2 November 2024 at 12:04 IST