अपडेटेड 2 December 2025 at 15:56 IST

Operation Sindoor: भारत ने समंदर में तैनात कर दिए थे 30 जहाज... तो इसलिए कांप गया पाकिस्तान? देश के सामने पहली बार आई अंदर की जानकारी

Operation Sindoor: वाइस एडमिरल के स्वामीनाथन ने मंगलवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडियन नेवी की तरफ से हमले की धमकी पाकिस्तान के सीजफायर की रिक्वेस्ट करने की एक जरूरी वजह थी।

Follow : Google News Icon  
Operation Sindoor
Operation Sindoor | Image: Freepik/Republic

वाइस एडमिरल के स्वामीनाथन ने मंगलवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडियन नेवी की तरफ से हमले की धमकी पाकिस्तान के सीजफायर रिक्वेस्ट की एक जरूरी वजह थी। पाकिस्तान और PoK में टेरर कैंप के खिलाफ भारत के एंटी-टेरर ऑपरेशन के दौरान जो हुआ, उसे हाईलाइट करते हुए, वेस्टर्न नेवल कमांड के हेड वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहुत कम समय में 30 से ज्यादा जहाजों और सबमरीन को पहले कभी नहीं देखा गया।

नेवी डे से पहले मीडिया को बताते हुए उन्होंने कहा, "हमारे फ्रंटलाइन जहाज विक्रांत कैरियर बैटल ग्रुप के अंदर मकरान कोस्ट पर लड़ाई के लिए तैयार थे।"

'पाकिस्तान को चीन का कोई सपोर्ट नहीं'

इंडियन नेवी की हमले की तैनाती और पोजिशन में अप्रैल में कई सफल हथियारों की फायरिंग शामिल थी, जिसने पाकिस्तानी नेवी को अपने ही कोस्ट के पास रहने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा, "असल में, इंडियन नेवी की तरफ से हमले की धमकी को पाकिस्तान के सीजफायर की रिक्वेस्ट करने की एक जरूरी वजह माना जा सकता है।"

एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने मंगलवार को मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडियन फोर्स के आक्रामक रवैये पर रोशनी डाली और बताया कि कैसे इसने पाकिस्तानी नेवी को अपने पोर्ट्स के पास रहने के लिए मजबूर किया। इसके अलावा, नेवी चीफ ने भारत-पाकिस्तान लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा चीनी हथियारों के इस्तेमाल की ओर भी इशारा किया, लेकिन कहा कि युद्ध के दौरान पाकिस्तान को चीन का कोई सपोर्ट नहीं देखा गया।

Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी चल रहा है'

अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में, एडमिरल त्रिपाठी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ दुश्मनी के बाद पिछले सात से आठ महीनों में इंडियन नेवी ने पश्चिमी अरब सागर सहित कई जगहों पर ऑपरेशनल तैयारी बनाए रखी।

नेवी चीफ ने बिना ज्यादा जानकारी दिए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर “अभी भी चल रहा है”। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आक्रामक रवैये और तुरंत कार्रवाई, जिसमें कैरियर बैटल ग्रुप की तैनाती भी शामिल है, ने पाकिस्तानी नेवी को अपने पोर्ट्स या मकरान तट के पास रहने के लिए मजबूर किया।”

Advertisement

नेवी चीफ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान पर पैसे का दबाव डाला है क्योंकि दुश्मनी के बाद कई व्यापारी जहाजों ने उस देश की यात्रा करने से परहेज किया है।

ये भी पढ़ेंः रूस की स्पेशल टीम पहुंची दिल्ली, पुतिन के दौरे से पहले एजेंसियां अलर्ट

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 15:56 IST