अपडेटेड 2 December 2025 at 14:45 IST

Vladimir Putin India Visit: रूस की स्पेशल टीम पहुंची दिल्ली, पुतिन के भारत दौरे से पहले अलर्ट पर एजेंसियां, किले में तब्दील हुई राजधानी

Putin's India Visit: रूसी राष्ट्रपति 2 दिन बाद भारत आ रहे हैं। उनके 4 और 5 दिसंबर को प्रस्तावित भारत दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। राजधानी के प्रमुख इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Follow : Google News Icon  
Vladimir Putin's India Visit
Vladimir Putin's India Visit | Image: AP

जतिन शर्मा

Vladimir Putin's India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस बीच पुतिन की सुरक्षा में तैनात रूस की स्पेशल प्रोटेक्शन टीम कई दिन पहले ही दिल्ली आ चुकी है। यह टीम होटल, एयरपोर्ट, मीटिंग वेन्यू और पूरे रूट की जांच कर रही है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 और 5 दिसंबर को दो दिन के दौरे के लिए भारत आ रहे हैं। वो 4 साल बाद दिल्ली का दौरा करेंगे। इससे पहले पुतिन दिसंबर 2021 में भारत आए थे।

चाक-चौबंद होती है पुतिन की सुरक्षा

पुतिन के भारत दौरे के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात होगी। वहीं दोनों देशों के बीच रक्षा समेत कई क्षेत्रों में अहम समझौते हो सकते हैं। रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा दुनिया में सबसे टाइट मानी जाती है और उनकी यात्रा के दौरान इसी स्तर को बनाए रखने के लिए भारत और रूस दोनों देशों की एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।

Advertisement

पुतिन जिस होटल में ठहरेंगे, जहां होगी मीटिंग... हर जगह की जांच

रूस की स्पेशल प्रोटेक्शन टीम कई दिनों से दिल्ली में हैं और वो एयरपोर्ट से लेकर पुतिन जिस होटल में ठहरेंगे, जहां मीटिंग होगी और पूरे रूट की वो बिना जांच कर रहे हैं। कहा जाता है कि ये टीम हर छोटे-बड़े खतरे का आकलन करती है। टीम ही फैसला करती है कि कौन-कौन पुतिन के कमरे में जाएगा, कौन सी लिफ्ट का इस्तेमाल किया जाएगा, किस दरवाजे से एंट्री और किससे एग्जिट होगी… सब कुछ मिनट-टू-मिनट तय किया जाता है।

पोर्टेबल लैब से लेकर टॉयलेट तक... ये सब साथ लेकर चलते हैं पुतिन

पुतिन जहां कही भी जाते हैं, वो अपने साथ एक मोबाइल केमिकल लैब चलती है, जिससे उनका खाने और पानी टेस्ट किया जाता है। वो लोकल कुछ भी खाते-पीते नहीं है। सब कुछ रूस से ही स्पेशली तैयार होकर आता है और उसकी भी कई स्तर पर जांच होती है, जिसके बाद ही उन्हें परोसा जाता है।

Advertisement

रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा में एक और अनोखी बात यह भी है कि वे अपनी पर्सनल पोर्टेबल टॉयलेट के साथ यात्रा करते हैं। इसका उद्देश्य उनकी हेल्थ, मेडिकल डेटा और निजी जानकारी को पूरी तरह सुरक्षित रखना होता है। यह टॉयलेट उनकी कार से लेकर होटल तक हर जगह साथ रहता है।

पुतिन की सुरक्षा के लिए ऐसी हैं तैयारियां

व्लादिमीर पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली पुलिस, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) और केंद्रीय एजेंसियां सभी हाई अलर्ट पर हैं। राजधानी के प्रमुख इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। VIP मूवमेंट के रूट्स का पहले से ट्रायल किया जा रहा है। होटल से मीटिंग वेन्यू तक मल्टी-लेयर सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए। सभी पॉइंट्स पर स्नाइपर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा ड्रोन के जरिए हवा से निगरानी रखी जा रही है। एंटी-ड्रोन सिस्टम भी सक्रिय हो गए।

टेक्निकल टीमें हर सिग्नल, कम्युनिकेशन और नेटवर्क पर नजर रखे हुए हैं। पुतिन के दौरे को लेकर पूरी राजधानी हाई सिक्योरिटी जोन में बदल दी गई। पुतिन के काफिले के जिस रूट से गुजरने की संभावना है, वहां हाई-डेफिनिशन कैमरों और फेस रिकग्निशन सिस्टम की मदद से रियल-टाइम मॉनिटरिंग होगी। दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में 24×7 एक अलग मॉनिटरिंग डेस्क बनाई गई है।

ट्रैफिक प्लान भी तैयार

इसके अलावा ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है। VIP मूवमेंट के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक डायवर्जन रहेंगे। इस दौरान पुलिस का प्रयास है कि कि आम लोगों को कम से कम दिक्कत हो, लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

पुतिन का यह दौरा भारत-रूस संबंधों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और व्यापार समेत कई क्षेत्रों में नई समझौतों की संभावना है। यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियाँ कोई भी चूक नहीं छोड़ना चाहतीं। पुतिन के आते ही दिल्ली की सुरक्षा और भी सख्त हो जाएगी और उनका पूरा कार्यक्रम ‘जीरो एरर’ सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत संचालित होगा।

यह भी पढ़ें: संचार साथी ऐप को फोन में रखना अनिवार्य नहीं है, यूजर्स कर सकते हैं डिलीट- विपक्ष के आरोपों और अफवाहों के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताई सच्चाई

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 14:45 IST