अपडेटेड 25 June 2024 at 19:18 IST

BREAKING: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण का ऐलान, कैंडिडेट्स को सेना ने इनसे बचने की दी सलाह

Agniveer Recruitment Process: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण का ऐलान किया है।

Follow : Google News Icon  
Agniveers
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X

Agniveer Recruitment Process: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण का ऐलान किया है। इसको लेकर रक्षा विभाग के PRO ने बयान जारी किया है।

रक्षा विभाग के PRO का बयान

रक्षा विभाग के PRO के बयान के अनुसार, भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरुआत की घोषणा की है। यह चरण भारतीय सेना की अपनी आवश्यकताओं की प्रक्रियाओं को बदलने और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक निर्बाध और कुशल चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। भर्ती रैली स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी है इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी प्रकार के दलाल से संपर्क न करें।

क्या है अग्निवीर?

आपको बता दें कि जून 2022 में सरकार ने तीनों सेवाओं की आयु प्रोफाइल में कमी लाने के उद्देश्य से कर्मियों की अल्पकालिक भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की। अग्निपथ पहल को चार साल की अवधि के लिए भारतीय सशस्त्र बलों में सैनिकों, वायुसैनिकों और नाविकों सहित गैर-कमीशन कर्मियों को भर्ती करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस अवधि के पूरा होने पर इन भर्तियों में से 25% तक, जिन्हें 'अग्निवीर' के नाम से जाना जाता है, को योग्यता और संगठन की जरूरतों के आधार पर अतिरिक्त 15 वर्षों के लिए स्थायी कमीशन के आधार पर सेवाओं में जाने का अवसर मिलता है। 17.5 से 23 वर्ष की आयु के व्यक्ति आवेदन करने के पात्र हैं। ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, अग्निपथ ने भारतीय वायु सेना और नौसेना में महिलाओं की भर्ती की सुविधा प्रदान की है।

ये भी पढ़ेंः के सुरेश की उम्मीदवारी पर INDI में फूट? सांसद अभिषेक बनर्जी बोले- हमसे कोई संपर्क नहीं, ये एकतरफा...

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 25 June 2024 at 19:04 IST