Advertisement

Updated March 28th, 2024 at 18:32 IST

वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन झूम उठा शेयर बाजार, सेंसेक्स 655 अंक चढ़ा; निफ्टी भी मजबूत

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 655.04 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,651.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,194 अंक तक चढ़ गया था।

Reported by: Ravindra Singh
Share Market
वित्त वर्ष के अंतिम दिन बढ़त और उम्मीद के साथ बंद हुई शेयर बाजार | Image:Shutterstock
Advertisement

स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को चालू वित्त वर्ष (2023-24) के अंतिम कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी आई और बीएसई सेंसेक्स 655 अंक उछल गया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच बिजली, वाहन और बैंक शेयरों में भारी लिवाली से बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 655.04 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,651.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,194 अंक तक चढ़ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 203.25 अंक चढ़कर 22,326.90 अंक पर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2023-24 में बीएसई सेंसेक्स 14,659.83 अंक यानी 24.85 अंक मजबूत हुआ। वहीं निफ्टी 4,967.15 अंक यानी 28.61 प्रतिशत चढ़ा। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा चार प्रतिशत और बजाज फाइनेंस करीब तीन प्रतिशत चढ़ा।

Advertisement

बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में तेजी का कारण सहयोगी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस की सूचीबद्ध होने की योजना के बारे में आई रिपोर्ट है। इसके अलावा नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा भी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

विदेशी निवेशकों ने खरीदे शेयर

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में जबकि जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में तेजी का रुख है। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त में रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 2,170.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

वित्त वर्ष के अंतिम दिन बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'घरेलू शेयर बाजार चालू वित्त वर्ष के अंतिम कारोबारी दिवस में बढ़त और उम्मीद के साथ बंद हुआ। हालांकि, कारोबार समाप्ति से पहले कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन खुदरा निवेशकों (घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों) की चौतरफा लिवाली से बाजार में बढ़त कायम रही।'

गुडफ्राइडे पर बंद रहेगा शेयर मार्केट

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86.40 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। सेंसेक्स बुधवार को 526.01 अंक और निफ्टी 118.95 अंक मजबूत हुआ था। शेयर बाजार शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर बंद रहेगा।

यह भी पढ़ेंः अप्रैल में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, अभी से निपटा लें सारे काम

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 17:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

13 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo