अपडेटेड 5 September 2025 at 16:23 IST
PM मोदी-पुतिन और जिनपिंग ने एक मंच पर दिखाई ताकत तो तिलमिलाए डोनाल्ड ट्रंप, कहा- हमने भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक नई पोस्ट में कहा कि "ऐसा लग रहा है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है।"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक नई पोस्ट में कहा कि "ऐसा लग रहा है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है।" तीनों देशों के नेताओं की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्रंप ने लिखा, "उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो!"
आपको बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस सप्ताह की शुरुआत में तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया था।
ट्रंप को क्यों हो रही दिक्कत?
SCO समिट के दौरान तीनों नेताओं को अपने-अपने देशों के बीच संबंधों पर गर्मजोशी से बात करते हुए देखा गया। ये तीनों देश यूक्रेन के विरुद्ध रूसी युद्ध और व्यापार जैसे मुद्दों पर अमेरिका से सहमत नहीं हैं। इसके अलावा टैरिफ के मुद्दे पर भी दुनिया के कई देश ट्रंप को पसंद नहीं कर रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद युद्धविराम कराने के ट्रंप के दावों को सिरे से खारिज कर दिया था।
आपको बता दें कि SCO समिट की बैठक बिना अमेरिका की मौजूदगी के पूरी हुई। ट्रंप मान कर चल रहे हैं कि इस बैठक के जरिए अमेरिका के खिलाफ गुट तैयार हो रहा है। इससे पहले उन्होंने पुतिन और किम जोंग के संबंधों को इसी तरह से हाईलाइट किया था।
पुतिन-किम पर क्या बोले थे ट्रंप?
बीजिंग के मिलिट्री परेड में किम, शी और पुतिन की एक साथ मौजूदगी ने इन तीनों देशों पर अमेरिकी दबाव को कम करने के लिए एक संयुक्त प्रयास की अटकलों को भी हवा दे दी है। ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यही बात कही, जिसमें उन्होंने शी से कहा कि पुतिन और किम को अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दें।
पुतिन ने बुधवार को बीजिंग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस विचार को खारिज करते हुए कहा कि उनकी चीन यात्रा के दौरान किसी ने भी ट्रंप प्रशासन के बारे में कुछ भी नकारात्मक नहीं कहा। उन्होंने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति में हास्य की भावना है।"
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 September 2025 at 16:15 IST