अपडेटेड 13 October 2025 at 18:25 IST

इजरायली संसद में भाषण दे रहे थे अमेरिकी राष्ट्रपति, तभी नरसंहार का बोर्ड लेकर MP काटने लगा बवाल; भौचक्के देखते रह गए ट्रंप, VIDEO

राष्ट्रपति ट्रंप के भाषण के दौरान, संयुक्त फिलिस्तीनी-इजरायली राजनीतिक दल से जुड़े दो वामपंथी सांसदों, आयमन ओदेह और ओफर कैसिफ को "फिलिस्तीन को मान्यता दें" लिखे पोस्टर दिखाने के कारण संसद से बाहर निकाल दिया गया।

इजरायली संसद में बवाल | Image: X

इजरायली संसद में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन के दौरान हंगामा हुआ। ट्रंप ने सोमवार सुबह अपने संबोधन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा बीच में ही बाधित किए जाने के बाद कहा, "तो वापस स्टीव (विटकॉफ) की ओर," और उन्होंने फिर से अपनी बात शुरू की।

यह भाषण हमास द्वारा गाजा से बचे हुए 20 बंधकों को रिहा करने और इजरायल द्वारा संघर्ष विराम समझौते के तहत लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के कुछ घंटों बाद दिया गया था।

पोस्टर दिखाने के कारण संसद से बाहर निकाला

राष्ट्रपति ट्रंप के भाषण के दौरान, संयुक्त फिलिस्तीनी-इजरायली राजनीतिक दल से जुड़े दो वामपंथी सांसदों, आयमन ओदेह और ओफर कैसिफ को "फिलिस्तीन को मान्यता दें" लिखे पोस्टर दिखाने के कारण संसद से बाहर निकाल दिया गया। सुरक्षाकर्मी तेजी से आगे बढ़े और उन्हें बाहर ले गए, जबकि ट्रंप पोडियम पर खड़े होकर कार्यवाही देख रहे थे। बाकी सांसदों ने जोरदार तालियां बजाईं।

नेसेट स्पीकर ने ट्रंप से कहा, "इसके लिए माफी चाहता हूं, राष्ट्रपति महोदय।" अमेरिकी राष्ट्रपति ने चुटकी लेते हुए कहा, "यह बहुत कारगर था", जिसके बाद इजरायली सांसदों ने फिर से तालियां बजाईं और 'ट्रंप' के नारे लगाए।

'आज आसमान शांत है, बंदूकें शांत हैं, सायरन शांत हैं'

इसके बाद ट्रंप ने मध्य पूर्व में अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और उनके दामाद और सलाहकार जेरेड कुशनर की तारीफ की, जिन्होंने गाजा युद्धविराम समझौते में मध्यस्थता करने में मदद की, जिससे बंधकों की वापसी संभव हो सकी। ट्रंप ने अपने विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को "हेनरी किसिंजर जो लीक नहीं करते" बताया।

निक्सन और फोर्ड के कार्यकाल में विदेश मंत्री रहे किसिंजर एक शानदार वार्ताकार थे। ट्रंप ने इजरायली संसद को बताया कि गाजा युद्ध में उनके द्वारा कराए गए युद्धविराम ने "एक नए मध्य पूर्व के ऐतिहासिक उदय" की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा, "और इतने वर्षों के युद्ध और अंतहीन खतरे के बाद आज आसमान शांत है, बंदूकें शांत हैं, सायरन शांत हैं, और सूर्य एक पवित्र भूमि पर उग रहा है जो अंत में शांतिपूर्ण है, एक ऐसी भूमि और एक ऐसा क्षेत्र जो, ईश्वर की इच्छा से, अनंत काल तक शांति से रहेगा।" उन्होंने कहा, "यह न केवल युद्ध का अंत है, यह एक नए मध्य पूर्व का ऐतिहासिक उदय है।"

ये भी पढ़ेंः तेज प्रताप महुआ से लड़ेंगे चुनाव, JJD ने जारी की पहली लिस्ट

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 October 2025 at 18:25 IST