अपडेटेड 13 October 2025 at 18:20 IST
तेज प्रताप महुआ सीट से लड़ेंगे चुनाव, महागठबंधन से पहले जनशक्ति जनता दल ने जारी की उम्मीदवारों की फर्स्ट लिस्ट
Bihar Election: राजद से निष्कासित हुए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पहले ही अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाई थी। अब इन्होंने बिहार चुनाव के लिए अपनी पार्टी से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Bihar Election, Janshakti Janta Dal 1st List: राजद से निष्कासित हुए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पहले ही अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाई थी। अब इन्होंने बिहार चुनाव के लिए अपनी पार्टी से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
तेज प्रताप ने महागठबंधन से पहले लिस्ट जारी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, Janshakti Janta Dal के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव बिहार के महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लडे़ंगे।
तेज प्रताप ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली सूची
तेज प्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल की ओर से बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। इसमें कुल 21 प्रत्याशियों के नाम हैं। लिस्ट में सबसे ऊपर जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव का नाम है। वह वैशाली के महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं।
पटना की मनेर सीट से तेज प्रताप ने राजद के विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ शंकर यादव को उतारा है। वहीं, गोपालगंज के कुचाकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के खिलाफ तेज प्रताप ने ब्रज बिहारी भट्ट को टिकट दिया है।
Advertisement
पटना जिले की विभिन्न सीटें और JJD के उम्मीदवार
तेज प्रताप ने बिहार की राजधानी और जिला पटना के विभिन्न विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें बख्तियारपुर से डॉ. गुलशन यादव, विक्रमगंज से अजीत कुशवाहा, मनेर से शंकर सिंह और पटना साहिब से मीनू कुमारी (अधिवक्ता) को उतारा है।
बिहार की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में होना है चुनाव
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनके लिए वोटिंग होनी है। बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में कुल 2 चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।
Advertisement
इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को आएंगे। किसी भी पार्टी या गठबंधन को बिहार में अपनी सरकार बनाने को लेकर बहुमत के लिए 122 सीटों पर जीतना जरूरी है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 17:49 IST