अपडेटेड 15 September 2025 at 09:43 IST
'भारत अमेरिका से एक बोरी मक्का भी नहीं खरीदता', 50% टैरिफ पर भारत के सख्त रवैये से बिलबिला उठे ट्रंप के मंत्री, उगलने लगे जहर
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने अमेरिकी निर्यात पर भारी शुल्क लगाने के लिए एक बार फिर भारत पर निशाना साधा है और कहा है कि नई दिल्ली ने आयात के लिए दीवार खड़ी कर दी है।
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने अमेरिकी निर्यात पर भारी शुल्क लगाने के लिए एक बार फिर भारत पर निशाना साधा है और कहा है कि नई दिल्ली ने आयात के लिए दीवार खड़ी कर दी है, लेकिन वह अमेरिका को सब कुछ खुलेआम बेचता है। एक इंटरव्यू में लुटनिक ने कहा कि भारत अपनी 1.4 अरब की आबादी पर गर्व करता है, लेकिन अमेरिका के कृषि निर्यात को खुले तौर पर स्वीकार नहीं करता।
लुटनिक ने कहा, "भारत अपनी 1.4 अरब की आबादी का बखान करता है। उसके 1.4 अरब लोग एक बुशल अमेरिकी मक्का क्यों नहीं खरीदेंगे? क्या यह बात आपको बुरी नहीं लगती कि वे हमें सब कुछ बेचते हैं, और हमारा मक्का नहीं खरीदते?"
उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय निर्यात पर 50% शुल्क लगाने को उचित ठहराते हुए कहा, "वे हर चीज पर टैरिफ लगाते हैं। इसलिए राष्ट्रपति कहते हैं, अपने टैरिफ कम करो।"
लुटनिक ने ट्रंप टैरिफ को सही ठहराया
लुटनिक ने कहा कि ट्रंप की एक स्पष्ट नीति है, "हमारे साथ वैसा ही व्यवहार करो जैसा हम तुम्हारे साथ करते हैं। अब हमें वर्षों की गलतियों को सुधारना है, इसलिए हम चाहते हैं कि जब तक हम इसे ठीक नहीं कर लेते, तब तक टैरिफ दूसरी तरफ रहे। यही राष्ट्रपति का मॉडल है, और या तो आप इसे स्वीकार करें, वरना आपको दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ताओं के साथ व्यापार करने में मुश्किल होगी।" उन्होंने कहा, "यह निष्पक्षता की बात है। अमेरिका भारतीय सामान खुलेआम खरीदता है, लेकिन जब हम बेचना चाहते हैं, तो दीवारें खड़ी हो जाती हैं।"
चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की मांग
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के बाद चीन पर 50 से 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की मांग की। इसके लिए उन्होंने NATO को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने रूस की युद्ध मशीन तोड़ने के लिए चीन पर टैरिफ लगाने का आग्रह किया। ट्रंप की इस मांग पर चीनी विदेश मंत्री वांग सी ने भी ट्रंप को सीधा संदेश दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि चीन न तो युद्ध की साजिश होता है, न जंग में शामिल होता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी विदेश मंत्री वांग सी स्लोवेनिया की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर पलटवार करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा, " चीन युद्ध में भाग नहीं लेता और ना ही किसी भी तरह के युद्ध की साजिश रचता है।" चीनी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि किसी भी तरह से युद्ध कभी समस्याओं का समाधान नहीं कर सकता। जहां तक बात टैरिफ की है, तो आर्थिक प्रतिबंध केवल समस्याएं बढ़ाते हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 20:09 IST