अपडेटेड 16 July 2024 at 15:49 IST

ट्रंप को पहले इतना इमोशनल नहीं देखा होगा... जब हमले के बाद जनता के बीच पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति

US News: हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार जनता के बीच पहुंचे।

Donald Trump Makes First Public Appearance | Image: GOP Conference

US News: हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार जनता के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्हें इमोशनल होते हुए देखा गया, जैसा अभी तक शायद ही कभी देखा गया हो।

आपको बता दें कि 48 घंटे पहले सीक्रेट सर्विस एजेंट द्वारा पश्चिमी पेंसिल्वेनिया में एक मंच से उतारे जाने के बाद यह पहली बार था जब वह सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए। गोली मारे जाने के बाद उनके कान से खून बह रहा था। एक सफेद पट्टी ने उनके कान को ढंक दिया था, और कन्वेंशन हॉल में उनकी धीमी गति ऐसी दिख रही थी जैसे कोई बॉक्सर रिंग में प्रवेश कर रहा हो।

फाइट के मूड में नहीं दिख रहे थे ट्रंप

हमले के बाद भी मंच पर उठते हुए ट्रंप को फाइट-फाइट बोलते हुए सुना गया था। जब वो हमले के बाद पहली बार जनता के बीच पहुंचे थे, तब वो कमजोर दिख रहे थे। ये स्वाभाविक भी था। गोली लगने के बाद कोई भी अंदर से डर जाएगा। हालांकि, वो डरे हुए तो नहीं दिख रहे थे, लेकिन फाइट के मूड में भी नहीं थे।

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, ट्रंप के वहां पहुंचने पर ली ग्रीनवुड ने 'गॉड ब्लेस द USA' का परफॉर्मेंश दिया और ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की आंखें आंसुओं से भर गईं। ट्रंप ने अपने परिवार के साथ और अपने नए साथी, ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस के बगल में अपनी सीट ली।

कौन हैं जेडी वेंस?

ट्रंप ने ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है। वेंस कभी ट्रंप के बड़े आलोचक के तौर पर जाने जाते थे। हालांकि, धीरे-धीरे वेंस ट्रंप के आलोचक से सहयोगी बन गए। इस बार आम चुनाव में ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी वेंस के ऊपर भरोसा जताया है। जेडी वेंस का जन्म 2 अगस्त 1984 को ओहियो के मिडिलटाउन में हुआ था और वो 39 साल के हैं।

वेंस का भारत से कनेक्शन

जेडी वेंस ने भारतीय मूल की उषा चिलुकुरी से 2014 में शादी की। उषा पेशे से वकील हैं, और कई सालों तक डेट करने के बाद दोनों हिंदू पंडित की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों के तीन बच्चे भी हैं, जिनका नाम इवान, विवेक और मीराबेल है। उषा सैन फ्रांसिस्को और वाशिंगटन डीसी में बतौर वकील काम करती हैं। 

ये भी पढ़ेंः आगरा मेट्रो के बाद दीवानी न्यायालय की सुरक्षा UPSSF के हवाले, 100 जवान 24 घंटे रहेंगे तैनात

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 15:49 IST