अपडेटेड 26 September 2025 at 07:20 IST
Trump Tariffs: ट्रंप की मनमानी का जवाब नहीं! 50 प्रतिशत टैक्स के बाद फोड़ा एक और बड़ा बम, अब दवाओं पर लगेगा 100% टैरिफ; भारत पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?
ट्रंप ने विदेशी दवाओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल से दी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनियाभर में अपनी मनमानी का डंका पीट रहे हैं। इसी क्रम में अब एक बार फिर उन्होंने बड़ा टैरिफ बम फोड़ा है।
आपको बता दें कि ट्रंप ने विदेशी दवाओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल से दी है।
ट्रंप ने क्या लिखा?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, '1 अक्टूबर, 2025 से हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100% टैरिफ लगाएंगे, जब तक कि कोई कंपनी अमेरिका में अपना दवा निर्माण संयंत्र स्थापित नहीं कर रही हो। "निर्माण" का अर्थ होगा, "भूमिपूजन" और/या "निर्माणाधीन"। इसलिए, अगर निर्माण शुरू हो गया है, तो इन दवा उत्पादों पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!'
किसे मिलेगी ट्रंप टैरिफ से छूट?
जैसा कि ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट से पता लगता है, यह टैरिफ तभी जीरो होगा जब कंपनियां अमेरिका में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी, या फिर ये संकेत देगी कि उनका प्लांट निर्माणाधीन है। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने इसे भी अमेरिका फर्स्ट नीति का हिस्सा बताया है।
भारत पर क्या होगा असर?
इस फैसले का सबसे ज्यादा असर भारतीय दवा कंपनियों पर होगा। आपको बता दें कि अमेरिका को भारत का सबसे बड़ा फार्मा बाजार कहा जाता है। सस्ती जेनेरिक दवाओं की अमेरिका में ज्यादा मांग होती है।
आंकड़ों पर ध्यान दें तो साल 2024 में भारत ने अमेरिका को 3.6 अरब डॉलर मूल्य की दवाएं निर्यात कीं। इसके अलावा साल 2025 की बात करें तो पहली छमाही तक यह आंकड़ा 3.7 अरब डॉलर पहुंच गया था। आपको ये भी बता दें कि भारत की कई कंपनियां अमेरिकी बाजार पर निर्भर करती हैं। इनमें डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, सन फार्मा, ल्यूपिन और ऑरोबिंडो फार्मा शामिल हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 September 2025 at 07:02 IST