अपडेटेड 11 December 2025 at 07:07 IST

VIDEO: US संसद में बड़े पर्दे पर दिखाई गई PM मोदी-पुतिन की सेल्फी वाली फोटो, इस महिला ने ट्रंप को खूब किया बेइज्जत; कहा- 'भारत को खोकर...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मशहूर हो चुकी कार सेल्फी US कांग्रेस में दिखाई गई, जिसे US की विदेश नीति पर एक सुनवाई के दौरान कांग्रेसवुमन सिडनी कामलागर-डोव ने पोस्टर की तरह दिखाया।

Sydney Kamlager Dove | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मशहूर हो चुकी कार सेल्फी US कांग्रेस में दिखाई गई, जिसे US की विदेश नीति पर एक सुनवाई के दौरान कांग्रेसवुमन सिडनी कामलागर-डोव ने पोस्टर की तरह दिखाया।

इस तस्वीर को एक प्रॉप की तरह इस्तेमाल करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि वाशिंगटन भारत को मॉस्को के करीब ला रहा है, और यह अमेरिका और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वजह से हो रहा है, न कि नई दिल्ली की वजह से।

क्या बोलीं कांग्रेसवुमन?

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के हाल के भारत दौरे के दौरान उनके साथ PM मोदी की सेल्फी वाली फोटो दिखाते हुए US रिप्रेजेंटेटिव सिडनी कामलागर-डोव ने कहा, "भारत के प्रति ट्रंप की पॉलिसी को सिर्फ हमारी नाक काटकर हमारा नुकसान करना ही कहा जा सकता है। जबरदस्ती करने वाला पार्टनर होने की एक कीमत होती है। और यह पोस्टर हजार शब्दों के बराबर है। US के स्ट्रेटेजिक पार्टनर्स को हमारे दुश्मनों की बाहों में धकेलकर आपको नोबेल पीस प्राइज नहीं मिलता। हमें इस ट्रंप प्रशासन द्वारा US-इंडिया पार्टनरशिप को हुए नुकसान को कम करने और उस सहयोग पर लौटने के लिए बहुत तेजी से काम करना होगा जो US की तरक्की, सुरक्षा और ग्लोबल लीडरशिप के लिए जरूरी है।"

आपको बता दें कि ये बातें हाउस फॉरेन अफेयर्स साउथ एंड सेंट्रल एशिया सबकमेटी की हियरिंग में की गईं, जिसका टाइटल था, 'द U.S.-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप: सिक्योरिंग ए फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक'।

पीएम मोदी-पुतिन की कार डिप्लोमेसी

अपने भारत दौरे के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ही कार में बैठकर रवाना हुए थे। यह दोनों तरफ से पर्सनल प्यार का इशारा था। पिछली बार दोनों नेताओं ने शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट के दौरान एक ही कार शेयर की थी, जिसमें वे मेड-इन-रशियन ऑरस सेडान में सफर कर रहे थे। इस पल को उनके करीबी रिश्ते के तौर पर देखा गया।

ये भी पढ़ेंः अचानक PM मोदी को आया दूर देश से फोन, क्यों बढ़ने लगी मुनीर की धड़कनें?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 11 December 2025 at 06:59 IST