अपडेटेड 22 August 2025 at 20:46 IST

ढाक के तीन पात... मुलाकातों के दौर के बाद जेलेंस्की ने ठुकराए ट्रंप के सभी प्रस्ताव- रूसी मंत्री का दावा, युद्ध रुकना असंभव

Russia-Ukraine War: रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की की बैठक में जेलेंस्की ने पुतिन के सभी प्रस्तावों को मानने से इनकार कर दिया है।

Russia's Foreign Minister Sergey Lavrov. | Image: AP

Russia-Ukraine War: रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की की बैठक में जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सभी प्रस्तावों को मानने से इनकार कर दिया है।

लावरोव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वाशिंगटन की बैठक में जब ट्रंप ने पुतिन के प्रस्तावों को जेलेंस्की के सामने रखा, तो जेलेंस्की हर प्रस्ताव पर नहीं-नहीं करते रहे। इसमें नाटो की सदस्यता और क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा भी शामिल है।

कब होगी पुतिन-जेलेंस्की की बैठक

अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के एक सप्ताह बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर ज़ेलेंस्की और पुतिन के बीच बैठक आयोजित करने की अपनी क्षमता पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई और कहा कि दोनों "तेल और सिरके की तरह हैं।"  ट्रंप ने कहा, "जाहिर है, उनके बीच बहुत अच्छी बनती नहीं है, लेकिन हम देखेंगे, और फिर हम देखेंगे कि मुझे वहां जाना है या नहीं।"

इससे पहले लावरोव ने कहा कि पुतिन और जेलेंस्की के बीच अभी तक कोई बैठक तय नहीं है। उन्होंने कहा कि पुतिन जेलेंस्की से तभी मिलेंगे, जब समिट का एजेंडा तैयार हो जाएगा।

NATO महासचिव पहुंचे यूक्रेन

जेलेंस्की ने आज नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ यूक्रेन में मुलाकात की है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस मुलाकात की तस्वीर और वीडियो को शेयर करके बताया है कि उन दोनों के बीच किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई और आगे का क्या कुछ प्लान है। जेलेंस्की ने लिखा, "आज नाटो महासचिव मार्क रूट यूक्रेन में हैं। हमारी बैठक के दौरान, हमने सबसे पहले इस बात पर चर्चा की कि हमारे अगले संयुक्त कदम यूक्रेन और पूरे यूरोप को बेहतर सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं और युद्ध के वास्तविक अंत को निकट ला सकते हैं।"

ये भी पढ़ेंः यूक्रेन में NATO महासचिव, युद्ध के 1276वें डे जलेंस्की ने दिया ये संदेश

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 22 August 2025 at 20:43 IST