अपडेटेड 26 August 2025 at 06:59 IST

Viral Video: पानी में धंस गया पिछला हिस्सा, फिर चकरघिन्नी की तरह नाचा हेलीकॉप्टर; पलक झपके ही उड़ गए चीथड़े

France Helicopter Crash: फ्रांस के रोस्पोर्दन झील पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक आग बुझाने वाला हेलीकॉप्टर अचानक नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद चकरघिन्नी की तरह नाचा और पलक झपके ही उसके चीथड़े उड़ गए।

वीडियो ग्रैब | Image: X

France Helicopter Crash: फ्रांस के रोस्पोर्दन झील पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक आग बुझाने वाला हेलीकॉप्टर अचानक नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद चकरघिन्नी की तरह नाचा और पलक झपके ही उसके चीथड़े उड़ गए।

आपको बता दें कि इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा पानी में धंस गया, और उसके बाद हेलीकॉप्टर बेकाबू होकर क्रैश हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

यह दुर्घटना रविवार शाम को हुई, जब फिनिस्टेयर अग्निशमन विभाग का एक मोरेन हेलीकॉप्टर ईंधन भरते समय रोस्पॉर्डेन झील में बहुत नीचे चला गया। तभी कॉकपिट में कुछ गड़बड़ हो गई और विमान नियंत्रण से बाहर हो गया। कुछ चक्करों के बाद हेलीकॉप्टर पानी में गिर गया और उसका कम से कम एक ब्लेड टूट गया।

गनीमत रही कि उसमें सवार पायलट और अग्निशमनकर्मी बाहर निकल आए, तैरकर किनारे पहुंच गए और सुरक्षित निकल गए। किसी को चोट नहीं आई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उन्हें सचमुच लगा था कि वह चीज फटकर टुकड़े-टुकड़े हो जाएगी।

आखिर वह पानी से क्यों टकराया?

बेउजेक-कैप-सिजुन में 10 हेक्टेयर में लगी आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर पहले ही 27 बार पानी गिरा चुका था। अब अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर वह पानी से क्यों टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय अधिकारियों ने पायलट और विमान में मौजूद अग्निशमनकर्मी की के धैर्य और साहस की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना हमें याद दिलाती है कि फिनिस्टर में अग्निशमनकर्मी और उनके साथ काम करने वाले लोग हर दिन लोगों को बचाने और संपत्ति की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। उसी दिन विमान ने ब्यूजेक-कैप-सिजुन में वनस्पति की आग बुझाने का अभियान पूरा किया था।

आग बुझाने के प्रयासों को जारी रखने के लिए हेलीकॉप्टर को जल्द ही दूसरे विमान से बदल दिया गया। आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से फ्रांस जंगल की आग से जूझ रहा है। अगस्त की शुरुआत में पेरिस से भी बड़े क्षेत्र में भयावह लपटें उठीं, जब आग ने कई गांवों को तहस-नहस कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में बारिश की तबाही का रेड अलर्ट, दिल्ली में भी हाल-बेहाल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 26 August 2025 at 06:59 IST