अपडेटेड 14 July 2024 at 20:03 IST

'हम आपसे प्यार करते हैं...',इतना कहकर रोने लगी महिला; ट्रंप पर हमले को लेकर कैसा था जनता का रिएक्शन?

US News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद लोग ट्रंप टावर के पास इकट्ठा हो गए हैं।

public reaction on Trump attack | Image: AP/Republic

US News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद लोग ट्रंप टावर के पास इकट्ठा हो गए हैं। लोगों का कहना है कि वो पूरी रात वहां से हटने नहीं वाले हैं।

आपको बता दें कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। ऐसे में कई लोगों को उनपर हमले की खबर सुनकर जोर का धक्का लगा और कई लोग तो रोने भी लगे।

'हम आपसे प्यार करते हैं ट्रंप...'

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, 59 वर्षीय क्रिस्टीन रैंडल मैनहट्टन में अपने घर पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली देख रही थीं, तभी गोलियां चलीं। रैंडल ने कहा- “मुझे सच में लगा कि शायद उनकी मौत हो गई है। मैं रोने लगी, लेकिन जब वह खड़े हुए, तो मैं बहुत खुश हो गई।" आपको बता दें कि यह रिएक्शन केवल एक रैंडल के बारे में नहीं है। ट्रंप टावर पर इकट्ठा हुए हर व्यक्ति का यही कहना है।

लोगों ने बताया कि जैसे ही उन्हें ट्रंप पर हमले की खबर मिली, वो आनन-फानन में ट्रंप बिल्डिंग की ओर निकल पड़े। टावर की सुरक्षा में अधिकारियों की एक दीवार और पास में न्यूज चैनलों के कैमरों की एक बड़ी संख्या के साथ लगभग दो दर्जन लोग ट्रंप के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए शूटिंग के कुछ घंटों बाद ही ट्रंप टावर के नीचे पहुंच गए थे।

अमेरिकी जनता का रिएक्शन

ट्रंप टावर के नीचे पहुंचे लोगों ने अमेरिकी मीडिया से अपनी कहानियां साझा कीं। लोगों ने बताया कि घटना के हिंसक होने के समय वे कहां थे। उन्होंने रास्ते में हॉर्न बजाने वाले ड्राइवरों और मोटरसाइकिल पर सवार लोगों की ओर हाथ हिलाया। कोई सड़क पर चिल्लाता हुआ दिखा- "हम आपसे प्यार करते हैं, ट्रंप! हम आपसे प्यार करते हैं!"

ट्रंप वाली टोपी और चमचमाता लाल टॉप पहने और अमेरिकी झंडा थामे हुए 51 वर्षीय लिंडा एंड्रयूज ने कहा, "मैं पूरी रात यहीं रहूंगी।"

ये भी पढ़ेंः Donald Trump: 'कैसे बयां करूं दर्द...', जब US राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर चली थी गोली, बेटी की आपबीती

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 14 July 2024 at 20:03 IST