अपडेटेड 26 August 2025 at 11:37 IST
'चीन को बर्बाद कर सकता हूं', डोनाल्ड ट्रंप ने बीजिंग को दी खुली चुनौती; 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी क्यों?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को बर्बाद करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि उनके पास ऐसे कार्ड हैं, जिससे वो दुनिया की दूसरी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को बर्बाद करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि उनके पास ऐसे कार्ड हैं, जिससे वो दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर सकते हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या वो चीन पर 200 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान कर सकते हैं?
आपको बता दें कि अप्रैल में ट्रंप ने चीन पर 145 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया था। इसके बाद रेयर अर्थ मिनरल्स को लेकर वो जिनपिंग के सामने झुक गए, और 30 प्रतिशत टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया।
ट्रंप ने क्यों दी 200 प्रतिशत टैरिफ की धमकी?
ट्रंप ने कहा कि दुर्लभ मृदा तत्वों के प्रमुख उत्पादक होने के नाते चीन को अन्य देशों को चुम्बक की आपूर्ति करनी चाहिए। अगर चीन ऐसा करने से इनकार करता है, तो उन्होंने चीनी वस्तुओं पर 200% शुल्क लगाने की चेतावनी दी। हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि ऐसे उपायों की आवश्यकता नहीं होगी, जिसका अर्थ है कि चीन चुम्बकों की आपूर्ति जारी रखेगा।
ट्रंप ने वाशिंगटन में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा, "चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे होंगे। उनके पास कुछ कार्ड हैं। हमारे पास अविश्वसनीय कार्ड हैं, लेकिन मैं उन कार्डों को नहीं खेलना चाहता। अगर मैं उन कार्डों को खेलता हूं, तो इससे चीन नष्ट हो जाएगा। मैं उन कार्डों को नहीं खेलने वाला हूं।" इस बैठक में उन्होंने अमेरिका-चीन संबंधों की स्थिति और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी हालिया बातचीत के बारे में पत्रकारों को संबोधित किया।
'हमने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया'
वाशिंटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैंने ये सारे युद्ध रोक दिए हैं। इनमें से एक बड़ा युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच होता।" अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के साथ युद्ध अगले स्तर का परमाणु युद्ध था। उन्होंने पहले ही 7 जेट मार गिराए थे। यह भीषण था। मैंने कहा, "क्या आप व्यापार करना चाहते हैं? अगर आप लड़ते रहे, तो हम आपके साथ कोई व्यापार या कुछ भी नहीं करेंगे, आपके पास इसे निपटाने के लिए 24 घंटे हैं।" उन्होंने कहा, "ठीक है, अब कोई युद्ध नहीं चल रहा है। मैंने कई मौकों पर इसका इस्तेमाल किया। मैंने व्यापार का इस्तेमाल किया और जो भी मुझे करना था, किया..."
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 August 2025 at 11:37 IST