अपडेटेड 1 March 2025 at 12:29 IST
विदेश मंत्री और NSA से बात, ट्रंप का ऑर्डर, फिर... जेलेंस्की का व्हाइट हाउस से निकाला; ओवल ऑफिस में बहस ने बिगाड़े रिश्ते
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच करीब 50 मिनट बातचीत हुई थी, जिसके आखिरी पल में दोनों नेता तल्ख बहस में पड़ गए।
Volodymyr Zelenskyy: डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की की बहस ने अमेरिका और यूक्रेन के कूटनीतिक रिश्तों की नींव हिला दी है। इसके नतीजे ये रहे हैं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को, जो अमेरिका में मिनरल डील को पक्की करने गए थे, वो डील ना सिर्फ अटकी है, बल्कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्वजनिक तौर पर बहस के चलते अमेरिका के व्हाइट हाउस से भी निकाल दिया गया। शायद ही व्हाइट हाउस में कभी ऐसा दुर्लभ दृश्य देखा गया होगा, लेकिन हालिया घटना ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है।
वोलोडिमिर जेलेंस्की और उनका पूरा देश यूक्रेन लंबे समय से रूस के खिलाफ जंग के मैदान में है। अमेरिका में जो बाइडेन प्रशासन के रहते जेलेंस्की रूस के लड़ते रहे, लेकिन अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी ने माहौल बदला है। कई बार बातें सामने आईं कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थता करके शांति का रास्ता निकाल सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत होने की चर्चा भी थीं। हालांकि युद्ध के बीच ट्रंप ने यूक्रेन से भी सैन्य और आर्थिक मदद का मुआवजा मांगना शुरू कर दिया। इन परिस्थितियों के बीच जेलेंस्की के तेवर जरूर बदले, जिनका असर डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता के समय व्हाइट हाउस में स्पष्ट दिखा।
डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की में तल्ख बहस
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच करीब 50 मिनट बातचीत हुई थी। शुरुआत का लगभग आधा घंटा बातचीत के लिए सही निकला, लेकिन इसमें जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की एंट्री हुई, उसके बाद व्हाइट हाउस के अंदर पारा चढ़ गया। पहले जेडी वेंस और जेलेंस्की कई मिनट तक बहस करते रहे और फिर इसमें डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री हुई। ट्रंप ने जेलेंस्की को कई बार फटकार लगाई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की पर यहां तक आरोप लगा दिया कि वो तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं।
व्हाउस हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच कुछ देर बहस चलती रही। डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका के लोगों का अपमान करने का भी आरोप लगाया। इस बार में जेलेंस्की अपने रुख पर अड़िग रहे और माफी मांगने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद नाराज जेलेंस्की बातचीत से उठे और तेज कदमों से बाहर निकलकर अपने होटल के लिए निकल गए। दोनों नेताओं के बीच मिनरल्स को लेकर डील होनी थी, लेकिन ये बातचीत कैंसिल हो गई। यही नहीं, इस बहस ने अमेरिका-यूक्रेन संबंधों के भविष्य और रूस के साथ संघर्ष में खुद का बचाव करने की कीव की क्षमता को खतरे में डाल दिया है।
जेलेंस्की का व्हाइट हाउस से निकाला
सामने आया है कि जब तू-तू, मैं-मैं के चलते बातचीत बंद हो गई तो उसके बाद जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति वेंस, विदेश मंत्री रुबियो और NSA माइक वाल्ट्ज के साथ एक छोड़ी मीटिंग की। इस दौरान जेलेंस्की के व्यवहार पर बात हुई, जिसमें ट्रंप की तरफ से विदेश मंत्री और एनएसए को कहा गया कि वो जेलेंस्की को जाकर बताएं कि उनके जाने का समय आ गया है। दोनों अधिकारी जेलेंस्की के पास गए और उन्हें ट्रंप का संदेश पहुंचा, जिसमें व्हाइट हाउस छोड़ने की बात थी।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 12:29 IST