अपडेटेड 1 March 2025 at 13:21 IST
लंच तो दूर ट्रंप ने सलाद तक नहीं पूछा... जेलेंस्की को पड़े लेने के देने, 40 मिनट की मुलाकात में आखिरी 10 मिनट में क्या हुआ?
व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की बातचीत करीब 40-45 मिनट चली। शुरुआत में तो सब ठीक था, लेकिन..
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 4 min read

Donald Trump -Zelenskyy: शुक्रवार, 28 फरवरी को व्हाइट हाउस में दो देशों के राष्ट्रपति के बीच जो हुआ, उसे देख दुनिया हैरान रह गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की जिस तरह से आपस में भिड़े, ऐसा शायद पहली बार ही देखने को मिला। ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए कहा कि वह तीसरे वर्ल्ड वॉर का जुआ खेल रहे हैं। इस दौरान जेलेंस्की ने भी कह दिया कि वह रूस के साथ युद्धविराम नहीं मानेंगे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें धमकी तक दे डाली कि आज से आपके बुरे दिन शुरू हो गए।
जेलेंस्की अमेरिका गए तो बड़े अरमान लेकर थे, लेकिन इस पर ट्रंप ने पानी फेर दिया। यूक्रेनी राष्ट्रपति महत्वपूर्ण खनिज डील के लिए बात करने के लिए बैठे थे। नोकझोंक के चलते न तो डील पर साइन हो सके और ट्रंप ने जेलेंस्की को बुरी तरह से फटकार लगाकर वहां से निकाल दिया। इस दौरान जेलेंस्की के साथ लंच करना तो दूर ट्रंप ने उनसे सलाद तक के लिए नहीं पहुंचा।
जेलेंस्की पर क्यों भड़क उठे ट्रंप
व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की बातचीत करीब 40-45 मिनट चली। शुरुआत में तो सब ठीक था, लेकिन आखिरी के 10 मिनट बात बिगड़ गई। अमेरिकी राष्ट्रपति इस कदर भड़क गए कि उन्होंने जेलेंस्की पर तीसरा वर्ल्ड वॉर भड़काने का आरोप लगा दिया।
साथ करना था लंच, लेकिन फिर…
बहस के दौरान ट्रंप ने तीखे तेवर में खनिज डील को लेकर जेलेंस्की से कहा या तो आप डील करिए वरना हम (शांति प्रक्रिया) से बाहर हो जाएंगे। इस दौरान ट्रंप, जेलेंस्की और प्रतिनिधिमंडल को व्हाइट हाउस में दोपहर का लंच करना था जिसकी व्यवस्था कैबिनेट कक्ष के बाहर की गई थी। इस तीखी नोकझोंक के बाद खाना तो दूर जेलेंस्की बिना लंच किए ही वहां से लौट गए। बाद में कर्मचारियों को सलाद की प्लेट और अन्य चीजों को पैक करते देखा गया।
Advertisement
जेलेंस्की के किस सवाल पर बिगड़ गई बात
दोनों नेताओं के बीच बात तक बिगड़ी जब यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अमेरिका की डिप्लोमेसी को लेकर सवाल खड़े कर दिए। दरअसल, बातचीत के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि युद्ध को कूटनीति के जरिए खत्म करना होगा। इस पर जेलेंस्की ने पूछा, कैसी कूटनीति?
जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने हमारे बड़े हिस्से को कब्जा किया। साल 2014 में क्रीमिया को कब्जा लिया। मैं केवल बाइडन के समय की ही बात नहीं कर रहा। तब से अबतक ओबामा, ट्रंप, बाइडन और अब फिर ट्रंप राष्ट्रपति हैं। 2014 से 2022 तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। उन्होंने 2019 की डील का भी जिक्र किया और कहा कि रूस ने सीजफायर डील तोड़ी। हमारे लोगों को पुतिन ने मारा। कैदियों की अदला-बदली नहीं की। आप किस डिप्लोमेसी की बात कर रहे हैं।
Advertisement
जेलेंस्की ने सवाल पर जेडी वेंस ने भड़कते हुए कहा कि मैं उस डिप्लोमेसी की बात कर रहा हूं जो आपके देश के विनाश को खत्म करने जा रही है। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भी जेलेंस्की पर बुरी तरह से भड़क गए।
आपके पास इस समय कोई कार्ड नहीं- ट्रंप
जेडी वेंस ने जेलेंस्की के ओवल ऑफिस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा करने के प्रयास को अपमानजक करार दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आपके लिए ओवल ऑफिस में आना और अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा चलाने की कोशिश करना अपमानजनक है। वेंस की इस बात पर जब जेलेंस्की ने आपत्ति जताने की कोशिश की तो ट्रंप ने ऊंची आवाज में जोर देकर कई दफा कहा कि आपके पास इस समय कोई कार्ड नहीं है। आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति द्वारा सुरक्षा की गारंटी मांगने पर बहस भी छिड़ गई। इस दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका के प्रति अनादरपूर्ण होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस तरह से काम करना बहुत मुश्किल होगा। वहीं, इस मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने डील नहीं की। साथ ही ट्रंप ने जेलेंस्की को ये भी संदेश दिया कि अब वह तब ही अमेरिका आए, जब शांति चाहते हो।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 11:43 IST