अपडेटेड 1 March 2025 at 08:10 IST

'आप तीसरे विश्वयुद्ध को न्योता दे रहे...', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, सीजफायर को लेकर हुई तीखी बहस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच की बातचीत तीसरे विश्व युद्ध के मुद्दे पर तीखी बहस में तब्दली हो गई।

US President Donald Trump Ukraine President Volodymyr Zelenskyy
US President Donald Trump Ukraine President Volodymyr Zelenskyy | Image: x

Trump Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की शुक्रवार को व्हाइट हाउस में बैठक हुई। दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका के खनिज सौदे पर चर्चा हुई। हालांकि कुछ ही देर में ट्रंप और जेलेंस्की की बातचीत तीखी बहस में तब्दील हो गई। इसके बाद ओवल ऑफिस में जमकर हंगामा हुआ।

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच रूस से समझौते पर बात उठी। इस दौरान जेलेंस्की ने रूस को आतंकवादी कह दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया को एक हत्यारे के साथ समझौता करने की जरूरत नहीं है। वहीं ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ शांति समझौता करना होगा।

आप तीसरे विश्वयुद्ध को न्योता दे रहे- ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच लगभग 45 मिनट की बैठक हुई। जेलेंस्की ने अपना पक्ष रखते हुए कूटनीति के प्रति रूस की प्रतिबद्धता पर संदेह जताया और इसके लिए मॉस्को की ओर से तोड़ी गई प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया। ट्रंप ने जेलेंस्की से आगे कहा कि इस समय आपके पास कोई कार्ड नहीं है। आप तीसरे विश्वयुद्ध को न्योता दे रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है। यह वह देश है जिसने आपका बहुत ज्यादा समर्थन किया है।

लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे- अमेरिकी राष्ट्रपति

दोनों देशों के राष्ट्रपति की बहस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी कूद पड़े। उन्होंने जेलेंस्की के ओवल ऑफिस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा करने के प्रयास को अपमानजक करार दिया। वेंस ने कहा कि मुझे लगता है कि आपके लिए ओवल ऑफिस में आना और अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा चलाने की कोशिश करना अपमानजनक है। वेंस की इस बात पर जब जेलेंस्की ने आपत्ति जताने की कोशिश की तो ट्रंप ने ऊंची आवाज में जोर देकर कई दफा कहा कि आपके पास इस समय कोई कार्ड नहीं है। आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं। 

Advertisement

वहीं ट्रंप की इस बात पर जेलेंस्की ने कहा कि मैं कार्ड नहीं खेल रहा हूं। मैं इस मुद्दे पर बहुत सीरियस हूं। वहीं  तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेलने वाली बात पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यह आप क्या कह रहे हैं।

ट्रंप ने जेलेंस्की पर लगाया ये आरोप

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति द्वारा सुरक्षा की गारंटी मांगने पर बहस भी छिड़ गई। इस दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका के प्रति अनादरपूर्ण होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस तरह से काम करना बहुत मुश्किल होगा। जेलेंस्की ने इस पर कहा कि मैं इस देश के प्रति पूरा सम्मान रखता हूं। वेंस ने जेंलेंस्की को बीच में टोकते हुए कहा कि क्या आपने कभी शुक्रिया कहा है। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि बहुत बार, यहां तक कि आज भी...।

Advertisement

इस बीच ट्रंप ने कहा कि जो ड्रामा जारी है उससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है। मुझे लगता है कि अमेरिकी जनता के लिए यह देखना अच्छा है कि क्या हो रहा है। ट्रंप ने दोहराते हुए कहा कि आप जरा भी आभारी नहीं हैं। 

यह भी पढ़ें: 'Stupid President...', ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, युद्ध को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति को अमेरिका का सख्त संदेश

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 07:18 IST