अपडेटेड 1 March 2025 at 02:11 IST
'Stupid President...', ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, युद्ध को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति को अमेरिका का सख्त संदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच जारी बातचीत के दौरान तीखी बहस हुई। ट्रंप ने जेलेंस्की को खुली धमकी दी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
Trump Zelenskyy Heated Debate: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिकी दौरे पर पहुंचे हुए हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बातचीत के बीच तीखी बहस देखने को मिली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की द्वारा सुरक्षा की गारंटी मांगे जाने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति के बर्ताव को अपमानजनक करार दिया।
दरअसल, यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को समाप्त कराने का अमेरिका प्रयास कर रहा है और इसे लेकर ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बैठक हुई जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सुरक्षा की गारंटी मांगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि ऐसा करना अपमानजनक है। जेलेंस्की अपने देश को रूसी आक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए अमेरिकी सुरक्षा प्रतिबद्धताओं पर जोर दे रहे थे।
आप तीसरे विश्व युद्ध को न्योता दे रहे हैं: ट्रंप
US के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "आप लाखों लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध को न्योता दे रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है, यह वह देश है जिसने आपका बहुत अधिक समर्थन किया है।"
आपका देश बड़ी मुसीबत में है: ट्रंप
यूक्रेन के राष्ट्रपति से ट्र्ंप ने कहा, "आपका देश बड़ी मुसीबत में है। आप जीत नहीं पा रहे हैं। हमारी वजह से आपके पास सुरक्षित बाहर आने का बहुत अच्छा मौका है। आप अकेले नहीं हैं। हमने आपको अपने मूर्ख राष्ट्रपति के माध्यम से 350 बिलियन डॉलर दिए। हमने आपको सैन्य उपकरण दिए। यदि आपके पास हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते, तो यह युद्ध दो सप्ताह में समाप्त हो गया होता।"
Advertisement
ट्रंप ने आगे कहा, “मैंने आपको उन सभी टैंकों को नष्ट करने के लिए जैवलिन दिए थे। ओबामा ने आपको चादरें दी थीं... आपको और अधिक आभारी होना चाहिए क्योंकि मैं आपको बता दूं, आपके पास कार्ड नहीं हैं। हमारे साथ, आपके पास कार्ड हैं - लेकिन हमारे बिना आपके पास कोई कार्ड नहीं है।”
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में सरकार हटते ही AAP का डिब्बा गोल! इस ऑफिस में लटक गया ताला, जानिए क्या है कारण
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 28 February 2025 at 23:48 IST