अपडेटेड 9 September 2025 at 16:31 IST
Nepal Protest: कौन हैं बालेन शाह? जिन्हें केपी ओली के इस्तीफे के बाद सत्ता सौंपने की प्रदर्शनकारी कर रहे मांग, आंदोलन की संभाल रहे कमान
नेपाल में जिस नेता का नाम अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है, वो हैं- बालेंद्र शाह।
नेपाल में लाखों छात्र और युवा सड़कों पर उतर आए हैं। हालात बद से बदतर हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इस्तीफा सौंपने के बाद देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच नेपाल में जिस नेता का नाम अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है, वो हैं- बालेंद्र शाह उर्फ बालेन शाह। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बालेन शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया जाए।
आपको बता दें कि बालेन शाह काठमांडू के मेयर हैं और युवाओं के बीच वो काफी लोकप्रिय हैं। इसके अलावा अमेरिकी मीडिया में भी उनके नाम की काफी चर्चा रही है। युवाओं का उनके लिए सम्मान अन्य मेयर से अलग है, जिन्हें अपने शहरों के बाहर बहुत कम ध्यान मिलता है। उनके बढ़ते प्रभाव को टाइम पत्रिका की "2023 की शीर्ष 100 हस्तियों" की सूची में उनकी रैंकिंग और द न्यू यॉर्क टाइम्स जैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया कवरेज से देखा जा सकता है।
शाह ने सिविल इंजीनियर के रूप में शुरुआत की और बाद में रैपर बने, फिर काठमांडू के मेयर का चुनाव जीतकर राजनीति में बड़ा बदलाव किया। उनकी अचानक सफलता और नेपाली युवाओं के पारंपरिक राजनीतिक दलों से बढ़ते मोहभंग ने उन्हें राष्ट्रीय नायक बना दिया है।
आंदोलन की चिंगारी
इस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत सोशल मीडिया पर #Nepokid ट्रेंड से हुई, जिसमें राजनेताओं के बच्चों की लाइफस्टाइल की निंदा की गई। इंटरनेट और सोशल मीडिया को नियंत्रित करने के सरकारी प्रयासों ने देश भर में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को हवा दी, जिसका जवाब सरकार ने बल प्रयोग से दिया। पुलिस कार्रवाई में देश भर में 20 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए, जिनमें से 18 प्रदर्शनकारी काठमांडू में ही मारे गए।
बालेन शाह को नेता बनाने की मांग तेज
बालेन शाह ने भी इस आंदोलन का तहे दिल से समर्थन किया है और अब युवाओं ने उन्हें अपना नेता मान लिया है। काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर ने भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों से संबंधित सरकार के हालिया कदमों के खिलाफ जेन जेड आंदोलन द्वारा आयोजित रैली के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के पद छोड़ने के बाद बालेन शाह को नेता बनाने की मांग तेज हो गई है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 16:24 IST