अपडेटेड 17 August 2025 at 18:40 IST

धुआं-धुआं हो गया यमन! हूतियों के पावर हाउस पर इजरायल ने ढाया कहर, सना पर भीषण बमबारी

IDF ने अपने एक बयान में दावा किया कि हूतियों ने इस बिजली संयंत्र पर कब्जा किया था और उनको सबक सिखाने के लिए ये कार्रवाई की गई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Freepik

इजरायली सेना ने रविवार को यमन पर भीषण बमबारी की। जानकारी मिल रही है कि इजरायल ने यमन के बिजली संयंत्र पर हमला किया है, जो हूतियों का पावरहाउस है। आपको बता दें कि इस हमले के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

IDF ने अपने एक बयान में दावा किया कि हूतियों ने इस बिजली संयंत्र पर कब्जा किया था और उनको सबक सिखाने के लिए ये कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि सना के हाजिज पावर स्टेशन को बिजली आपूर्ति करने वाले अहम केंद्रों में से एक माना जाता है।

इजरायल ने कैसे किया हमला?

एक अधिकारी ने इजरायली मीडिया को बताया कि यमन पर बोट की मदद से बम बरसाए गए हैं। इससे पहले जून में भी इजरायली सेना ने हूती नियंत्रण वाले होदेदा बंदरगाह पर हमला किया था। आपको बता दें कि अब तक इजरायली एयरफोर्स इस तरह के हमलों को अंजाम देती थी, लेकिन इस बार इजरायली नेवी ने इस योजना को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने हूतियों पर जवाबी कार्रवाई की है। इससे पहले हूतियों ने इजरायल पर 7 बैलिस्टिक मिसाइल और 7 ड्रोन से हमला किया था। हालांकि, इजरायल ने किसी भी तरह के नुकसान से इनकार किया था।

जनवरी 2025 में युद्ध विराम का ऐलान

इजरायल और हमास के बीच जनवरी 2025 में युद्ध विराम का ऐलान किया गया था। तब तक हूतियों ने 40 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल इजरायल पर दाग दिए थे। इसके अलावा दर्जनों से अधिक ड्रोन से भी इजरायल पर हमला किया गया था। 

ये भी पढ़ेंः 'लागल-लागल झुलनियां में धक्का, बलम कलकत्ता चला'..., लालू यादव की चुटकी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 August 2025 at 18:40 IST