अपडेटेड 19 October 2025 at 15:46 IST
ट्रंप के दावे की निकली हवा! सीजफायर के बीच हमास ने इजरायली सैनिकों पर किया बड़ा हमला, IDF ने गाजा पर आसमान से बरसाई मौत
इजरायली मीडिया ने रविवार को बताया कि इजरायली सेना ने गाजा पर हमला किया है। इजरायल, फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास पर अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप लगा रहा है।
इजरायली मीडिया ने रविवार को बताया कि इजरायली सेना ने गाजा पर हमला किया है। इजरायल, फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास पर अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप लगा रहा है। इस कथित हमले पर सेना या हमास की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।
हालांकि, बताया जा रहा है कि हमास ने ही इजरायली सैनिकों पर पहले हमला किया था, जिसका इजरायली सेना ने बदला लिया है।
इजरायली मीडिया ने कहा कि वायु सेना गाजा के दक्षिण में राफा पर हमला कर रही है। अधिकांश मीडिया संस्थानों ने इस हमले को हवाई हमला बताया।
खतरों को दूर करने के लिए कार्रवाई जारी
इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि राफा क्षेत्र में "कई आतंकवादियों" ने सैनिकों पर गोलीबारी की, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। बाद में सेना ने कहा कि उसने उसी दिन खान यूनिस में सैनिकों की ओर बढ़ रहे "आतंकवादियों" के एक अन्य समूह पर हमला किया। सेना ने कहा कि तत्काल खतरों को दूर करने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।
राफा सीमा अगली सूचना तक बंद
इजरायली सरकार और हमास कई दिनों से एक-दूसरे पर युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं, और इजरायल ने कहा है कि गाजा और मिस्र के बीच राफा सीमा अगली सूचना तक बंद रहेगी।
मृत बंधकों के शवों की वापसी को लेकर इजरायल और हमास के बीच विवाद छिड़ गया है। इजरायल ने मांग की है कि हमास सभी 28 बंधकों के शव सौंपकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करे। हमास ने सभी 20 जीवित बंधकों और 12 मृतकों को वापस कर दिया है, लेकिन कहा है कि मलबे में दबी लाशों को निकालने के लिए प्रयास और विशेष उपकरणों की आवश्यकता है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 15:46 IST