अपडेटेड 19 October 2025 at 13:33 IST

कुर्ता फाड़ा, फूट-फूटकर रोए... लालू-राबड़ी के आवास के बाहर RJD नेता का हाईवोल्टेज ड्रामा, कहा- तेजस्वी बहुत घमंडी है

Bihar Election 2025: बिहार की मधुबनी विधानसभा सीट से मदन शाह को टिकट नहीं मिला। इससे नाराज होकर उन्होंने पटना स्थित लालू-राबड़ी के आवास के बाहर जमकर हंगामा किया। वो कुर्ता फाड़कर जमीन पर लेट गए और फूट-फूटकर रोते नजर आए।

Follow : Google News Icon  
RJD Leader Madan Shah
RJD Leader Madan Shah | Image: X

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट बंटवारे को लेकर हर दिन कोई ना कोई ड्रामा देखने मिल रहा है। जिन प्रत्याशियों को मौका मिल रहा है वो चुनावी मैदान में पूरे दमखम से उतर रहे हैं। वहीं टिकट कटने या ना मिलने से नाराज कुछ नेता अपने-अपने अंदाज में प्रदर्शन भी करते नजर आ रहे हैं। अब टिकट ना मिलने से नाराज RJD नेता मदन शाह ने पटना में लालू यादव के आवास के बाहर खूब हंगामा मचाया। वो कुर्ता फाड़कर जमीन पर लेट गए और फूट-फूटकर रोते नजर आए। मदन शाह ने टिकट के लिए पैसे मांगने के गंभीर आरोप लगाए और तेजस्वी यादव को घमंडी भी बताया।

RJD नेता मदन प्रसाद शाह मधुबन विधानसभा सीट से RJD के टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। उनका आरोप है कि पैसे नहीं देने की वजह से्ह उनका टिकट काट दिया गया। 

‘टिकट के लिए हुई पैसों की डिमांड’

टिकट ना मिलने से नाराज होकर मदन शाह अचानक RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पहुंच गए और वहां जोरदार हंगामा किया। उन्होंने आवास के बाहर गेट के सामने कुर्ता फाड़ लिया और जमीन पर लेटकर जोर-जोर से रोने लगे। RJD नेता ने सांसद संजय यादव पर टिकट बेचने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुझसे टिकट के लिए 2 करोड़ 70 लाख की डिमांड की गई थी। हमने नहीं दिए तो टिकट काट दिया गया। मधुबन से संतोष कुशवाहा को RJD ने उम्मीदवार बनाया और उनसे पैसे लिए गए।

रोते-रोते RJD नेता मदन शाह ने कहा, "वे (महागठबंधन) सरकार नहीं बनाएंगे।" उन्होंने लालू यादव को अपना गुरु, तो वहीं तेजस्वी को घमंडी बताया और कहा कि वो (तेजस्वी) लोगों से मिलते नहीं हैं।

Advertisement

लगाए ये आरोप

उन्होंने आगे कहा, "2020 में, लालू जी ने मुझे रांची बुलाया और तेली समुदाय की जनसंख्या का एक सर्वेक्षण करवाया और बताया कि मदन शाह मधुबन विधानसभा क्षेत्र से रणधीर सिंह को हराएंगे। तेजस्वी जी और लालू जी ने मुझे बुलाया था। उन्होंने कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे। मैं 90 के दशक से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। मैं एक गरीब आदमी हूं, मैंने अपनी जमीन बेच दी। लालू जी कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे। उन्होंने भाजपा के एजेंट संतोष कुशवाहा को टिकट दिया।"

बता दें कि 2020 के बिहार चुनाव में मदन शाह ने मधुबन विधानसभा से चुनाव लड़ा था। वो ये चुनाव हार गए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar Election: बिहार चुनाव के लिए ओवैसी की AIMIM ने जारी की 25 प्रत्याशियों की सूची, 2 हिंदुओं को भी दिया टिकट, पूरी LIST

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 October 2025 at 13:33 IST