अपडेटेड 19 October 2025 at 10:37 IST
Bihar Election: बिहार चुनाव के लिए ओवैसी की AIMIM ने जारी की 25 प्रत्याशियों की सूची, 2 हिंदुओं को भी दिया टिकट, पूरी LIST
AIMIM List: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 25 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। AIMIM ने दो हिंदुओं को भी मैदान में उतारा है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Show Quick Read
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दिलचस्प मोड़ लेते जा रहे हैं। सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच तो बिहार में तगड़ी फाइट है ही। चुनाव में कई दूसरी पार्टियां भी मैदान में उतर इसे रोचक बना रही है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी पूरे दमखम से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसी सिलसिले में पार्टी ने अपने 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
पहले चरण का नामांकन खत्म होने के बाद AIMIM ने अपनी लिस्ट जारी की। सूची में 25 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। ओवैसी ने दो हिंदू प्रत्याशियों को भी चुनाव लड़ने का टिकट दिया है।
ओवैसी ने मैदान में उतारे 25 उम्मीदवार
पार्टी ने जिन सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है, उसमें अमौर, बलरामपुर, किशनगंज, सिवान, मुंगेर समेत कई सीटें शामिल हैं। AIMIM ने अमौर से अख्तरुल ईमान को चुनाव लड़ने का टिकट दिया। बलरामपुर से आदिल हसन, नरकटिया से शमीमुल हक, बहादुरगंज से तौसीफ आलम, सिवान से मोहम्मद कैफ, मुंगेर से डॉ. मुनजिर हसन, नवादा से नसीमा खातून, मधुबनी से राशिद खलील अंसारी, अररिया से मोहम्मद मंजूर आलम को उम्मीदवार घोषित किया है।
वहीं, लिस्ट में जिन दो हिंदू प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं। AIMIM ने अपनी टिकट से ढाका सीट से राणा रणजीत सिंह, सिकंदरा से मनोज कुमार दास को मैदान में उतारा है।
Advertisement
इन 2 पार्टियों संग बनाया नया मोर्चा
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एक नया मोर्चा बनाया गया है। इसमें AIMIM के साथ चंद्रशेखर 'आजाद' रावण की आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी शामिल है। इसका नाम ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस रखा गया है। तीनों पार्टी मिलकर बिहार में 64 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। भीम आर्मी 25 सीट पर चुनाव लड़ेगी। AIMIM 35 सीटों, आजाद समाज पार्टी 25 सीटों और अपनी जनता पार्टी 4 सीटों पर मैदान में उतरेगी।
यह भी पढ़ें: 'INDI को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा...', बिहार में महागठबंधन से नहीं बनी बात तो भड़की JMM, अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 10:37 IST