अपडेटेड 7 October 2025 at 16:22 IST

पेरिस में प्रधानमंत्री ऑफिस के पास विस्फोट, लगातार तीन बम धमाकों से दहली फ्रांस की राजधानी

पेरिस में प्रधानमंत्री कार्यालय के पास रुए डे वरेन पर विस्फोटों की आवाज के बाद एक वैन में आग लग गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AP

पेरिस में प्रधानमंत्री कार्यालय के पास रुए डे वरेन पर विस्फोटों की आवाज के बाद एक वैन में आग लग गई। कुछ ही देर बाद अग्निशमन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गए। 

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आज सुबह पेरिस के मध्य में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद फ्रांसीसी प्रधानमंत्री कार्यालय के पास एक वैन में आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फ्रांस के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास, होटल डे मैटिगनॉन के सामने सड़क के उस पार तीन विस्फोटों की आवाज सुनी गई। यह आग ऐसे समय में लगी है जब वर्तमान प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू अपने इस्तीफे के बाद बैठकें करने वाले हैं।

किस कारण से हुए विस्फोट?

आपको बता दें कि ये विस्फोटों की आवाजें फ्रांसीसी प्रधानमंत्री के इस्तीफे के ठीक एक दिन बाद उनके कार्यालय के पास सुनी गईं। घटनास्थल से ली गई तस्वीरों में एक वैन में आग लगी हुई दिखाई दे रही है, जबकि आपातकालीन सेवाएं आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि आग वैन तक ही सीमित रही और आसपास की किसी भी इमारत तक नहीं फैली।

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट या आग किस कारण से लगी। सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरों से पता चलता है कि वैन एक पब्लिक लाइटिंग सर्विस कंपनी की है। रुए डे वरेन नामक सड़क पर घेराबंदी कर दी गई है और प्रवेश रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

27 दिन में ही दिया पद से इस्तीफा

लेकोर्नु ने अपने मंत्रियों की घोषणा के ठीक एक दिन बाद और पद पर केवल 27 दिन रहने के बाद इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के साथ यह पांचवें रिपब्लिक की सबसे कम समय तक चलने वाली सरकार बन गई है। पूर्व रक्षा मंत्री, मंगलवार को राष्ट्रीय सभा में अपना सामान्य नीति वक्तव्य देने वाले थे। निवर्तमान प्रधानमंत्री ने सोमवार को कहा, "अब मेरे लिए अपने पद संभालने और सरकार को कल राष्ट्रीय सभा में पेश करने की शर्तें पूरी नहीं हो पाईं।"

उन्होंने आगे कहा, "ये राजनीतिक दल कभी-कभी इस बदलाव, इस गहरे विच्छेद को न देखने का नाटक करते हैं और अनुच्छेद 49.3 का इस्तेमाल नहीं करते। अब सांसदों के पास अपना काम करने से इनकार करने का कोई बहाना नहीं बचा था।" आपको बता दें कि अनुच्छेद 49.3 सरकार को संसद में मतदान के बिना विधेयक पारित करने की शक्ति देता है।

ये भी पढ़ेंः IPS वाई पूरन कुमार ने की खुदकुशी! चंडीगढ़ आवास में खुद को मारी गोली

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 October 2025 at 16:08 IST