अपडेटेड 10 August 2024 at 16:21 IST
स्कूल में बड़ा धमाका, 11 बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों की मौत; ईरान बोला- 'बदला तो लेकर रहेंगे...'
Israel Strikes School Complex: गाजा के एक स्कूल कॉम्पलेक्स में इजरायल ने बड़ा हमला किया, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए हैं।
Israel Strikes School Complex: गाजा के एक स्कूल कॉम्पलेक्स में इजरायल ने बड़ा हमला किया, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले में 11 बच्चों समेत 6 महिलाएं भी शामिल थी।
इसी बीच ईरान का बयान भी सामने आया है। इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के ब्रिगेडियर जनरल अली फदावी ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम इस्माइल हानिया की हत्या का बदला तो लेकर रहेंगे, लेकिन पहले गाजा में संघर्ष विराम हमारी प्राथमिकता है।
अब तक 477 स्कूल प्रभावित
गाजा पट्टी के लगभग सभी स्कूलों का इस्तेमाल युद्ध के कारण अपना घर छोड़ने वाले लोगों के आश्रय के लिए किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, छह जुलाई तक के आंकड़ों के तहत युद्ध के कारण गाजा में 564 स्कूलों में से 477 स्कूल सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं या तबाह हो चुके हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मध्य गाजा में जून में विस्थापित फलस्तीनियों के एक स्कूल-सह-आश्रय शिविर पर इजरायल की ओर से किए गए हमले में 12 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 33 लोग मारे गए थे।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका, कतर और मिस्र के मध्यस्थों ने दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम समझौते के लिए अपने प्रयास फिर से शुरू कर दिए है। इस प्रयास से तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया और मंगलवार को बेरूत में हिजबुल्ला कमांडर फौद शुकूर के मारे जाने के बाद से क्षेत्र में बढ़ते तनाव को कम करने में मदद मिल सकती है।
ईरान ने क्या कहा?
इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के ब्रिगेडियर जनरल अली फदावी ने कहा कि इजरायल को दंडित करने और हानिया के खून का बदला लेने के संबंध में क्रांति के सर्वोच्च नेता के आदेश स्पष्ट हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई के निर्देशों को सर्वोत्तम संभव परिणाम के लिए लागू किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि ईरान इजरायल से बदला लेने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 10 August 2024 at 16:15 IST