अपडेटेड 10 August 2024 at 14:56 IST

गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के लोगों ने की झुग्गियों में तोड़फोड़, कपड़े जलाए; केस दर्ज

मामला गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र का है, जहां एक मैदान में 12-15 झुग्गियां बनी थीं। हिंदू रक्षा दल के लोगों ने झुग्गियों में रह रहे लोगों को लाठी डंडों से पीटा।

Follow : Google News Icon  
ghaziabad hindu raksha dal
गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के लोगों ने झुग्गियों में तोड़फोड़ की। | Image: Video Grab

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है। बताया जा रहा है कि हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता लाठी-डंडों के साथ झुग्गियों को हटाने के लिए पहुंच गए। यहां उन्होंने लोगों के साथ मारपीट की और साथ ही कुछ कपड़ों को भी जला दिया। दावा किया जा रहा है कि हिंदू रक्षा दल ने जिन लोगों पर हमला किया है, वो कथित रूप से अवैध बांग्लादेशी हैं।

मामला गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र का बताया जाता है, जहां एक मैदान में 12-15 झुग्गी-झोपड़ियां बनी हुई थीं। वीडियो में देखा गया है कि लोगों की भीड़ झुग्गियों पर हमला कर रही है। हमले के वक्त कुछ लोग झुग्गियों के भीतर भी थे, जिन्हें डंडों से पीटा गया। अवैध बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर इन लोगों की पिटाई की गई। झुग्गियों में तोड़फोड़ कर आग भी लगाई गई है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। कार्यकर्ताओं ने झोपड़ियां तोड़कर तहस-नहस कर दीं। कई और सामान में आग लगा दी।

गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज किया केस

मारपीट कर रहे हिंदू संगठन के लोगो का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदू मारे जा रहे हैं। हिंदू महिलाओं के साथ रेप किया जा रहा है। एक तरीके से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का ये असर दिखा है। हालांकि इस मामले में फिलहाल पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदू रक्षा दल ने दी थी धमकी

हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया बताए जाते हैं, जिन्होंने 8 अगस्त को एक वीडियो भी शेयर किया था। 1 मिनट 23 सेकेंड के उस वीडियो में भूपेंद्र चौधरी ने चेताते हुए कहा था कि बांग्लादेश में जिस तरीके से हिंदू भाईयों को मारा जा रहा है, बहन-बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। इस पर पूरी दुनिया मौन है। मैं सभी को कह देना चाहता हूं कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं होता है तो भारत में रहने वाले बांग्लादेशी हिंदू रक्षा दल की रडार पर हैं। हम उन बांग्लादेशियों को छोड़ेंगे नहीं। हम सरकार से भी कहना चाहते हैं कि वो दबाव बनाकर या तो बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को रुकवाए, नहीं तो हम यहां भी बांग्लादेशियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी पर उबाल! सड़कों पर उतरे मेडिकल छात्र

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 10 August 2024 at 14:51 IST