अपडेटेड 25 November 2025 at 18:19 IST
चोरी और फिर सीनाजोरी... 'अरुणाचल प्रदेश को कभी चीन ने मान्यता नहीं दी', भारतीय महिला के साथ टॉर्चर वाली घटना पर आया ड्रैगन का बयान
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश पर विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने इसे भारत का हिस्सा मानने से साफ इनकार कर दिया है।
भारतीय महिला के साथ टॉर्चर वाली घटना पर चीन की प्रवक्ता का बयान सामने आया है। इसके साथ ही चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने अरुणाचल प्रदेश पर भी विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने इसे भारत का हिस्सा मानने से साफ इनकार कर दिया है।
माओ निंग ने कहा है कि जांगनान चीन का इलाका है। चीन ने भारत द्वारा गैर-कानूनी तरीके से बनाए गए तथाकथित “अरुणाचल प्रदेश” को कभी मान्यता नहीं दी है।
क्या है भारतीय महिला के साथ टॉर्चर वाली घटना?
अरुणाचल प्रदेश की एक महिला ने आरोप लगाया था कि चीनी अधिकारियों ने शंघाई एयरपोर्ट पर ट्रांजिट हॉल्ट के दौरान उसके भारतीय पासपोर्ट को वैलिड मानने से इनकार कर दिया और उसे हिरासत में ले लिया। X पर कई पोस्ट में, पेमा वांग थोंगडोक ने कहा कि शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने 21 नवंबर को उसे 18 घंटे तक हिरासत में रखा, यह दावा करते हुए कि उसका भारतीय पासपोर्ट "इनवैलिड" है क्योंकि उसका जन्मस्थान, अरुणाचल प्रदेश है, जो भारत का नहीं, बल्कि चीन का हिस्सा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, थोंगडोक 21 नवंबर को लंदन से जापान जा रही थी, जब वह तीन घंटे के लेओवर के लिए शंघाई में उतरी।
चीनी प्रवक्ता ने क्या कहा?
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, “हमें जो पता चला है, उसके मुताबिक, पूरे समय, चीन की बॉर्डर इंस्पेक्शन अथॉरिटीज ने कानूनों और नियमों के हिसाब से चेकिंग प्रोसेस किए, कानून लागू करने वाली एजेंसी बिना किसी भेदभाव के और गलत काम नहीं कर रही थी, उस महिला के कानूनी अधिकारों और हितों की पूरी तरह से रक्षा की गई, उस पर कोई जरूरी कदम नहीं उठाए गए, और कोई तथाकथित “हिरासत में लेना” या “परेशान करना” नहीं हुआ। एयरलाइन ने उसे आराम करने की सुविधा और खाना दिया। किसी भी और खास बात के लिए, मैं आपको सही अथॉरिटीज से बात करने के लिए कहूंगी।”
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 25 November 2025 at 18:19 IST