अपडेटेड 16 October 2025 at 16:05 IST
पाकिस्तानी फौजियों की पैंट को चौराहे पर टांगा... गाड़ियां, हथियार भी लूटे, पाकिस्तान की इज्जत उतार ले गए तालिबानी, VIDEO
पाकिस्तान को अब हर युद्ध में हारने की आदत हो गई है। लेकिन, फिर भी उसका घमंड कम नहीं होता। हारने के बाद भी पाकिस्तानी खुद को झूठी तसल्ली देते रहते हैं।
पाकिस्तान को अब हर युद्ध में हारने की आदत हो गई है। लेकिन, फिर भी उसका घमंड कम नहीं होता। हारने के बाद भी पाकिस्तानी खुद को झूठी तसल्ली देते रहते हैं।
अफगानिस्तान के साथ संघर्ष में भी पाकिस्तानियों की हालत बद से बदतर होती रही और अंत में पाकिस्तानी तालिबानी लड़ाकों के सामने हथियार डालकर युद्धविराम की मांग करने लगे। हालांकि, इसके बाद भी पाकिस्तानियों ने ये कहना नहीं छोड़ा कि वो युद्ध में हारे नहीं, बल्कि जीते हैं।
बुधवार को काबुल और कंधार में पाकिस्तानी हवाई हमलों में कम से कम 15 अफगान नागरिक मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हुए। यह तब हुआ जब तालिबान ने जवाबी हमले में स्पिन-बोल्डक में सीमा चौकियों पर कब्जा कर लिया, जिसका प्रतीक उन पाकिस्तानी सैनिकों की पतलून बन गई जिन्होंने अपनी चौकियां छोड़ दीं और फिर उन पैंट्स को चौराहे पर लटका दिया गया।
आमिर खान मुत्ताकी अपनी पहली भारत यात्रा पर
पिछले हफ्ते इस्लामाबाद द्वारा काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के शिविरों को निशाना बनाए जाने के बाद यह संघर्ष शुरू हुआ। यह घटना ऐसे समय में हुई जब तालिबान शासन के अफगान विदेश मंत्री, आमिर खान मुत्ताकी अपनी पहली भारत यात्रा पर थे। अफगानों ने सीमा विवाद और अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र के बार-बार उल्लंघन के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।
इस विवाद के केंद्र में विवादास्पद डूरंड रेखा है, जिसे औपनिवेशिक अंग्रेजों ने स्वतंत्रता-पूर्व भारत और अफगानिस्तान के बीच सीमा के रूप में खींचा था। डूरंड रेखा, जिसने पारंपरिक पश्तून मातृभूमि को विभाजित कर दिया है, को दोनों ओर के पठानों ने कभी स्वीकार नहीं किया है।
48 घंटों का सीजफायर लागू
भारत के बाद अब अफगानिस्तान के हाथों पिटने पर आसिम मुनीर की सेना फिर गिड़गिड़ाने लगी, जिसके चलते फिलहाल दोनों देशों के बीच 48 घंटों के लिए सीजफायर लागू हो गया है। बुधवार (15 अक्टूबर) को भारतीय समयानुसार 6.30 बजे से 48 घंटे के लिए अस्थायी सीजफायर पर सहमति बनी है। तालिबान ने दावा किया गया है कि पाकिस्तानी पक्ष के अनुरोध पर दोनों देशों के बीच युद्धविराम लागू किया गया। सीजफायर लागू होने से पहले अफगान तालिबान ने पाकिस्तान की चौकियों को तबाह कर दिया। पाकिस्तानी सेना के पोस्ट पर ड्रोन हमलों की फुटेज भी जारी की है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 October 2025 at 16:01 IST