अपडेटेड 16 October 2025 at 14:38 IST
Bihar Election: 'क्या फर्जी वोट करने का अधिकार देना चाहिए, इन्होंने 'विकास बनाम गुर्गे' की बहस...', पटना में INDI पर बरसे CM योगी
Bihar Election 2025: बिहार में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास में आ रही है, वैसे-वैसे तीखी बहस का दौर शुरू है। बीजेपी स्टार प्रचारकों में शामिल योगी आदित्यनाथ पटना के दानापुर रैली में विपक्ष के ऊपर जमकर हमला बोला है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग है। जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख पास आ रही है वैसे-वैसे बड़े-बड़े नेता बिहार में रैली करने पहुंच रहे हैं। आज यानी 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पटना के दानापुर में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में योगी राजद, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों, INDI गठबंधन जमकर बरसते हुए नजर आए।
योगी आदित्यनाथ रैली में INDI गठबंधन के दलों से कई सवाल पूछें। उन्होंने विकास बनाम गुर्गे' की बहस से लेकर विदेशी घुसपैठियों,1990 से 2005 तक बिहार का जंगलराज, बिहार की आध्यात्मिक ज्ञान भूमि को परिवारवाद और अपराध की भूमि बनाकर रखना और फर्जी मतदान जैसे कई मुद्दों पर INDI गठबंधन को घेरने की कोशिश की।
विकास को बाधित कर रहा है INDI गठबंधन
योगी आदित्यनाथ रैली में INDI गठबंधन के दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि 'बिहार में विकास की इस नई प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए राजद, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों, INDI गठबंधन ने फिर से शरारत शुरू की है'। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'विदेशी घुसपैठियों को आकर बिहार के दलितों, गरीबों और नागरिकों के अधिकार पर डकैती करने की छूट INDI गठबंधन दे रहा है'।
फर्जी मतदान को लेकर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ जनसभा में फर्जी मतदान को लेकर भी राजद, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों से सवाल किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि 'हर मतदाता को अपनी पहचान दी गई है और पहचान पत्र दिखाकर ही वह मतदान में भागीदारी बढ़ा सकता है... NDA की सरकार उसका समर्थन कर रही है लेकिन कांग्रेस, राजद और उनके सहयोगी दल कहते हैं कि फर्जी मतदान होना चाहिए'।
Advertisement
20 सालों का कलंक मिटा रहा NDA
1990 से 2005 तक बिहार का जंगलराज और परिवारवाद का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'पिछले 20 वर्ष में बिहार को उस कलंक से मुक्त करने का काम NDA की सरकार प्रभावी ढंग से किया है। आज बिहार में डबल इंजन की सरकार उसे और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए फिर से आह्वान करने आई है'।
Advertisement
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 16 October 2025 at 13:57 IST