अपडेटेड 12 March 2025 at 21:51 IST

Pakistan Train Hijack: अपनी आंखों से देखी 70-80 लाशें, चारों तरफ चीख पुकार...बचकर भागे शख्स ने बयां किया अंदर का खौफनाक मंजर

एक रिहा हुए यात्री ने अपनी आंखों से देखा मंजर बताया है, उसने बताया कि चारों तरफ लाशें ही लाशें बिछी थीं, चीख-पुकार मची थी और आतंक का साया हर डिब्बे में था।

Eyewitness Pakistan Train Hijack : पाकिस्तान में हाईजैक हुई जफर एक्सप्रेस के अंदर का नजारा खौफनाक और डरा देने वाला है। एक रिहा हुए यात्री ने अपनी आंखों से देखा मंजर बताया है, उसने बताया कि चारों तरफ लाशें ही लाशें बिछी थीं, चीख-पुकार मची थी और बंदूकधारियों ने पूरी ट्रेन के यात्रियों को बंधक बना लिया। हालांकि बाद में महिला-छोटे बच्चों समेत कई यात्रियों को आतंकवादियों ने ट्रेन से नीचे उतारा और उन्हें सुरक्षित जाने दिया। जानते हैं प्रत्यक्षदर्शियों ने और क्या कुछ देखा।  

सुरक्षा सूत्रों की माने तो जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किए जाने के बाद सुरक्षाबलों ने अब तक 155 यात्रियों को बलूच विद्रोहियों के कब्जे से बचाया है, वहीं मुठभेड़ के दौरान अब तक 27 हाईजैकर्स को मार गिराया गया है। साथ ही यह भी पता चला है कि जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करने वाले विद्रोही अफगानिस्तान में अपने मददगारों के संपर्क में हैं।

चारों तरफ लाशें ही लाशें थी- गवाह 

आत्मघाती हमलावरों ने कुछ बंधक यात्रियों को अपने पास ही रखा है। बंधकों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना जमीन के साथ-साथ आसमान से भी अभियान चला रही है। उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की कैद से रिहा हुए कुछ लोगों ने घटना की आपबीती बताई है।एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने अपनी आंखों से देखा कि ट्रेन के चारों तरफ कम से भी कम 70 - 80 लाशें पड़ी हुई हैं। चीख पुकार के बीच ट्रेन के डिब्बों में आतंकवादियों ने यात्रियों को घेरा हुआ है।

बंदूकधारियों ने हमें ट्रेन से नीचे उतारा और फिर…

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी से पता चला कि, जिस वक्त ट्रेन को हाईजैक किया, उसके बाद से लोगों में हड़कंप मचा है, वे चीखते-चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं। ट्रेन में मौजूद सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन में ही लेट गए। इस प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमने ब्लास्ट और फायरिंग की आवाजें भी सुनीं। उन्होंने बताया, ‘मैं और मेरी पत्नी ट्रेन में सवार थे। इसके बाद बंदूकधारियों ने हमें ट्रेन से नीचे उतारा और वहां से सुरक्षित जाने दिया। वहां से निकलने के बाद हम लोग पैदल ही लौट पाए हैं।’ 

यह भी पढ़ें :  क्या करते हैं ऋषभ पंत के 'लंदन वाले' जीजा जी? क्रिकेटर की बहन का डांस

यह भी पढ़ें : Pakistan Train Hijack: सिर्फ इस VIP को बचाने में लगी पूरी पाक आर्मी

 

 

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 20:18 IST