अपडेटेड 12 March 2025 at 18:39 IST
क्या करते हैं ऋषभ पंत के 'लंदन वाले' जीजा जी? होने वाले दूल्हे के साथ क्रिकेटर की बहन का धमाकेदार डांस; VIDEO
Rishabh Pant Sister Wedding: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद ऋषभ पंत सीधे अपनी बहन साक्षी पंत की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rishabh Pant Sister Wedding: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घर पर फिलहाल जश्न का माहौल है। उनकी प्यारी बहनिया दुल्हनिया बनने वाली हैं। इस खास मौके पर पंत के बेहद करीबी और गुरु कहे जाने वाले एमएस धोनी सहित कई क्रिकेट के सितारे शिरकत करने वाले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद ऋषभ सीधे अपनी बहन साक्षी पंत (Sakshi Pant) की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे।
ऋषभ पंत की बहन साक्षी सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस को शादी से पहले के इवेंट्स की झलक दिखा रही हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो हल्दी सेरेमनी में अपने होने वाले दूल्हे के साथ धमाकेदार डांस करते नजर आ रही हैं। बहन और जीजा जी को साथ में झूमते देख ऋषभ पंत भी बेहद खुश हैं और वो भी साथ में ठुमके लगाते दिखे।
क्या करते हैं ऋषभ पंत के जीजा जी?
ऋषभ पंत के होने वाले जीजा जी का नाम अंकित चौधरी है। साक्षी के होने वाले पति लंदन बेस्ड कंपनी में कारोबारी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो साक्षी पंत और अंकित चौधरी पिछले 10 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और दोनों बहुत करीबी दोस्त रहे हैं। इस साल जनवरी में दोनों ने सगाई की थी, जिसकी तस्वीर ऋषभ पंत की बहन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टार क्रिकेटर के जीजा जी लंदन में कारोबार करते हैं और वहीं रहते हैं। अंकित चौधरी ELITE E-2 के बोर्ड मेंबर के तौर पर काम करते हैं।
बता दें कि ELITE E-2 एजुकेशन और पर्यावरण पर ध्यान देने वाली एक कंपनी है। अंकित साल 2021 से इस कंपनी के साथ हैं और ऋषभ पंत की बहन साक्षी भी इस कंपनी की बोर्ड मेंबर हैं। बता दें कि दुनिया के बड़े-बड़े बिजनेसमैन एलिट ई2 कंपनी को फॉलो करते हैं जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम भी शामिल है।
Advertisement
हल्दी सेरेमनी में साक्षी पंत का धमाकेदार डांस
सोशल मीडिया पर इस शादी समारोह के कई वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी और सुरेश रैना जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं हल्दी सेरेमनी की कुछ झलक ऋषभ पंत की बहन ने भी शेयर किया है जिसमें वो अपने होने वाले पति के साथ स्टेज पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं। एक वीडियो में देख सकते हैं कि ये खूबसूरत जोड़ी होली के रंग में डूबी हुई है और चेहरे पर गुलाल लगाकर खूब मस्ती कर रही है।
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कामयाबी पर जवाब देने से भागे MS Dhoni? माही का ये अंदाज देख भड़के फैंस, जानें वायरल VIDEO का सच
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 March 2025 at 18:39 IST