अपडेटेड 10 December 2025 at 14:46 IST

पाकिस्तान की संसद में लहराए नोट, जब स्पीकर ने पूछा किसके पैसे गिरे हैं? तो दिखा अद्भुत नजारा- रुपये से ज्यादा खड़े हो गए हाथ, VIDEO

पाई-पाई को मोहताज देश पाकिस्तान की बदहाली का एक और नमूना सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सांसदों की गजब चिन्नी चोरी नजर आ रही है।

वीडियो ग्रैब | Image: X

पाई-पाई को मोहताज देश पाकिस्तान की बदहाली का एक और नमूना सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सांसदों की गजब चिन्नी चोरी नजर आ रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में जब स्पीकर ने सांसदों की ईमानदारी परखने के लिए कुछ रुपये हाथ में लेकर पूछा कि ये किसके हैं, तो वहां मौजूद 12-13 सांसदों ने अपने हाथ खड़े कर दिए।

वायरल हो रहा वीडियो

सोमवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में एक गजब का वाकया नजर आया। जब स्पीकर अयाज सादिक को सदन में 5000 के कुछ नोट मिले, तो उन्होंने तुरंत उस नोट को हाथ में पकड़ा और सांसदों से सवाल किया कि ये नोट किसके हैं।

उन्होंने कहा, "ये पैसे किसके हैं? शायद किसी के गिर गए हैं। जिसका भी हो, वो अपना हाथ उठाएं।" स्पीकर ने इतना ही कहा था कि वहां मौजूद 10-12 सांसदों ने एक साथ अपने हाथ खड़े कर दिए। ये देखकर वहां मौजूद बाकी लोग हैरान रह गए।

हंसने लगे स्पीकर

सदन में ये नजारा देखकर स्पीकर की भी हंसी छूट गई। उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में इस वक्त 10 नोट हैं, लेकिन सदन में इसके 12 मालिक नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ये सुनकर बाकी सांसद भी खूब हंसे।

कुछ समय बाद पता लगा कि वो नोट PTI के सांसद मुहम्मद इकबाल अफरीदी के थे। उन्होंने इसे वापस ले लिया।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की थू-थू

सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा- गरीबी चरम पर है, तो वहीं, एक अन्य ने पाकिस्तानियों को भीखमंगा बता दिया। 

एक अन्य यूजर ने तो अपने कमेंट में ये तक कह दिया कि इस वीडियो से साफ हो गया, पाकिस्तान में भिखाड़ी सिर्फ रास्तों पर ही नहीं होते।

ये भी पढ़ेंः ट्रेन रुकते ही दल-बल के साथ घुसी पुलिस, अमिताभ ठाकुर को किया गिरफ्तार

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 14:46 IST