अपडेटेड 30 December 2025 at 16:00 IST

‘मुनीर का हश्र भी जनरल जिया उल हक जैसा होगा', महिला ने प्रदर्शन के दौरान कही ये बात, कैसे हुई थी पाकिस्तान के उस तानाशाह की मौत?

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को ब्रिटेन से ऐसी धमकी मिली थी, जिसने एक बार फिर जनरल जिया उल हक के कार्यकाल की यादें ताजा कर दीं।

General Zia-ul-Haq and Asim Munir | Image: ANI/AP

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को ब्रिटेन से ऐसी धमकी मिली थी, जिसने एक बार फिर जनरल जिया उल हक के कार्यकाल की यादें ताजा कर दीं। आपको बता दें कि ब्रिटेन में पाकिस्तान दूतावास के बाहर एक महिला को यह कहते हुए सुना गया कि आसिम मुनीर का हश्र भी जनरल जिया उल हक जैसा ही होगा।

महिला के इस बयान का नतीजा ये हुआ कि वीडियो देखकर पाकिस्तान सरकार की कुर्सियां हिलने लगी। पाकिस्तान ने तुरंत ब्रिटेन से इस धमकी के बारे में विरोध दर्ज कराया। तो आइए जानते हैं कि जिया-उल-हक की मौत कैसे हुई थी।

कौन थे जिया-उल-हक?

जनरल जिया-उल-हक जुल्फिकार अली भुट्टो की सरकार के दौरान सेना प्रमुख बनाए गए थे। इसके बाद जिया ने 5 जुलाई 1977 को उनकी सरकार गिरा दी और मार्शल लॉ लागू कर दिया। भुट्टो को फांसी पर लटकाने के बाद जिया 11 साल तक पाकिस्तान के तानाशाह रहे।

17 अगस्त 1988 को उनके तानाशाही शासन का अंत उनकी मौत से हुआ। बताया जाता है कि उस दिन वो बहावलपुर में एक अमेरिकी टैंक प्रदर्शन देखने गए थे। लौटते वक्त वो पाकिस्तानी एयरफोर्स के सी-130बी हरक्यूलिस में सवार थे। उनके साथ अमेरिकी राजदूत अर्नोल्ड राफेल, अमेरिकी ब्रिगेडियर जनरल हर्बर्ट वासम, पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी सहित कुल 30 लोग थे।

दोपहर 3 बजकर 46 मिनट पर इस विमान ने बहावलपुर से उड़ान भरी, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद 3 बजकर 51 मिनट पर यह जमीन पर गिरा और जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में सभी 30 लोग मारे गए।

कैसे हुआ ये हादसा?

पाकिस्तानी जांच रिपोर्ट में कहा गया था कि ये हादसा नहीं था, बल्कि साजिश के तहत जिया को निशाना बनाया गया था। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि जो आम के क्रेट जिया को गिफ्ट में मिले थे, उसी में विस्फोटक था। हालांकि, अन्य रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि विमान में कोई गैस छोड़ी गई थी, जिसके कारण पायलट समेत सभी लोग बेहोश हो गए थे और फिर विमान सीधे जमीन पर गिरा।

हालांकि, अभी तक इस हादसे के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है। ऐसे में ब्रिटेन में महिला द्वारा दिया गया बयान मुनीर की धड़कनें बढ़ाने वाला था, जिसके कारण पाकिस्तान ने इसपर अपना विरोध जताया है।

ये भी पढ़ेंः 'चुनाव आते ही दुशासन-दुर्योधन...', अमित शाह के हमलों पर CM ममता का जवाब

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 30 December 2025 at 16:00 IST